जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात चोरों ने सेक्टर-50 और सेक्टर-51 के बीच मेट्रो स्टेशन से करीब एक हजार मीटर तांबे का तार काट लिया। जिसके बाद मेट्रो प्रशासन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल मेट्रो ट्रैक की सुरक्षा को लेकर मेट्रो प्रशासन सतर्क है। लेकिन चोरों के इस नए प्रयोग को लेकर मेट्रो प्रशासन को डर लग रहा है कि कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में पर्स चोरी या मोबाइल होने की बात तो आम है। लेकिन अब शातिर चोर मेट्रो ट्रैक का तार चोरी कर रहे हैं। जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नोएडा में चोर मेट्रो का 15 लाख रुपये का तार चोरी कर के ले गए हैं। फिलहाल इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात चोरों ने सेक्टर-50 और सेक्टर-51 के बीच मेट्रो स्टेशन से करीब एक हजार मीटर तांबे का तार काट लिया। जिसके बाद मेट्रो प्रशासन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल मेट्रो ट्रैक की सुरक्षा को लेकर मेट्रो प्रशासन सतर्क है। लेकिन चोरों के इस नए प्रयोग को लेकर मेट्रो प्रशासन को डर लग रहा है कि कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्योंकि तार काटे जाने के बाद ट्रांसमिशन फेल हो सकता है।
चोरों ने सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धुल झोक कर नोएडा मेट्रो रेल के ट्रैक से एक हजार मीटर लम्बा कीमती तार काट लिया। इस तार की कीमत करीब 15 लाख रुपये से ज्यादा है। जब चोर इस घटना को अंजाम दे रहे थे तो वहां मौजूद मेट्रो कर्मचारियों को इसकी भनक लगी. वो तुरन्त मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक वो तार काट चुके थे और उसे लेकर फरार हो गए।
इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज कराई। गौरतलब है कि नोएडा मेट्रो पर इससे पहले भी तार चोरी की घटनाएं हो चुका हैं और चोरों ने बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो ट्रैक से लाखों रुपये का कीमती तार काट लिया था। जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट लिखाई गई थी।
Last Updated Aug 23, 2019, 8:23 PM IST