उत्तर प्रदेश के मथुरा, हरियाणा के कुछ गांव और राजस्थान में भरतपुर से सटे गांवों में ठग रहते हैं और जो भी इन गांवों में जाता है वह ठग लिया जाता है। हद तो तब हो जाती है जब उसे अधमरा कर छोड़ दिया जाता है। लिहाजा पुलिस अब इन गांवों में बोर्ड लगा रही है ताकि लोग न जाए। उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक गांव में कई बोर्ड जगह-जगह लगवा दिए हैं।
मथुरा/जयपुर। आपको अजय देवगन फिल्म ओंकारा का गाना तो याद होगा, नैना ठग लेंगे। जी हां उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई ऐसे गांव हैं जो लोगों को ठग लेते हैं और इसलिए यहां जाने की कोशिश भी ना करें। क्योंकि ये ठगों के गांव हैं। इसके लिए पुलिस ने इन गांवों में बोर्ड लगाए हैं कि जाने से पहले पुलिस को सूचना दें।
उत्तर प्रदेश के मथुरा, हरियाणा के कुछ गांव और राजस्थान में भरतपुर से सटे गांवों में ठग रहते हैं और जो भी इन गांवों में जाता है वह ठग लिया जाता है। हद तो तब हो जाती है जब उसे अधमरा कर छोड़ दिया जाता है। लिहाजा पुलिस अब इन गांवों में बोर्ड लगा रही है ताकि लोग न जाए।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक गांव में कई बोर्ड जगह-जगह लगवा दिए हैं। ताकि लोग सजग हो जाएं। पुलिस का कहना है कि अगर किसी बाहरी व्यक्ति को इन गांवों में जाना है तो पहले स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दें। पुलिस ने मथुरा के हथिया गांव से पहले से ही जगह-जगह इस तरह के बोर्ड लगाए हुए हैं।
कैसे ठगते हैं
इन गांवों के लोग देशभर के लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। ये ठग अब टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों को ठगते हैं। पहले ये एक बेवसाइट बनाते हैं जिसमें सस्ता माल देने की बात करते हैं। मसलन सस्ता लोहा, सोना, सीसीटीवी, जनरेटर, कार, बाइक, कोयला और स्क्रेप या फिर कुछ ऐसा जिससे शिकार आसानी इनके जाल में फंस जाए।
जब दूर का व्यापारी इनके जाल में फंसता है तो ये उसे मथुरा या दिल्ली के आसपास या फिर गांव के आसपास बुला लेते हैं और उस फिर उसका माल लूट लेते हैं। कभी कभी तो व्यापारी को बंधक बनाकर उसके परिवार से मोटी फिरौती भी मांगते हैं। किसी का खून करना या किसी के साथ मारपीट करना इसके लिए कोई बड़ा काम नहीं है।
हथिया गांव में पहले सही लग चुके हैं बैनर बोर्ड
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के हथिया गांव पुलिस इस तरह के बोर्ड और बैनर लगा चुकी है। इस गांव में जाने के लिए पहले पुलिस को सूचना देनी होती है। पुलिस ढिंढोरा भी पीटती है कि अगर आप गांव में जा रहे हैं तो बरसाना थाना के पुलिस को बताकर जाएं।
पुलिस ने बोर्ड लगाए हैं कि अगर आप सस्ती सोने की ईंट, लोहे का स्क्रेप, आरओ प्लांट, लिफ्ट, सीसीटीवी, जनरेटर खरीदने हाथिया जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं और आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। ये गांव हरियाणा और राजस्थान से सटा है और वहां के गांवों में इसी तरह से ठगी की जाती है। वहां की पुलिस भी उन गांवों में बोर्ड लगा चुकी है।
Last Updated Aug 16, 2019, 7:37 AM IST