उत्तर प्रदेश पुलिस ने चोरों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। यह सभी चोरी करके खुद ही पुलिस के पास चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। इनके पास करोड़ो की कीमत के वाहन पकड़े गए हैं।
हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है और पुलिस ने एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक खुलासा किया है, थाना हाफिज पुर पुलिस में मुखबिर की सूचना के बाद करोड़ों रुपए की कीमत के वाहनों के साथ 8 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए शातिर बड़े ही शातिर किस्म के हैं और बड़े ही शातिराना अंदाज में वारदातों को अंजाम दिया करते थे।
इनका गैंग खुद ही वाहन चोरी कर वाहनों की चोरी की फर्जी FIR दर्ज कराया करते थे, और उनका इंश्योरेंस क्लेम प्राप्त करने का काम था, साथ ही वाहनों के फर्जी प्रपत्र तैयार कर इंजन नंबर चेसिस संख्या बदलकर उन्हें ऊंचे दामों में बेच दिया करते थे, फिलहाल थाना गढ़मुक्तेश्वर व थाना हाफिजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद इस शातिर गैंग के 8 लोगो को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को 1 स्कॉर्पियो,1 क्रेटा कार, 1 कार रिट्ज, 5 ट्रैक्टर, एवं दो ट्रक बरामद किए हैं, फिलहाल पुलिस ने शातिर लोगो को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है ।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैंग के 8 शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है यह शातिर बड़े ही शातिर तरीके से गाड़ी की चोरी करा कर और खुद ही एफ आई आर दर्ज करा क्लेम ले लिया करते थे और गाड़ियों के नंबर चेंज कराकर ऊंचे रेट में बेच दिया करते थे।
पुलिस काफी समय से इस गैंग की तलाश में जुटी थी इसके बाद थाना हाफिजपुर और थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी गई और गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्त माशूक परवेज कामरान साजिद नोफिल,आसिफ,ताहिर व दिलशाद को गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से 3 लग्जरी कार, 5 ट्रैक्टर, 2 ट्रक, और फर्जी कागजात, व चेसिस नंबर पुलिस ने बरामद किए है, जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।
Last Updated Sep 19, 2019, 8:52 PM IST