अमेठी. जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के गोड़ीयन का पुरवा गांव में सेना के रिटायर्ड कैप्टन आमानउल्ला को चोरी करने आए चोरों का विरोध और ये कहना के मैने तुम लोगों पहचान लिया है, मंहगा पड़ गया। चोरों ने लाठी-डंडो पीट कर हत्या कर दी गयी। खबर मिलते ही  पुलिस के उच्च अधिकारी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। 

मृतक के पुत्र मोहम्मद इब्राहिम ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता आमान उल्ला सड़क किनारे बने मकान मे रहते थे। मां भी वही रहती थी, रात को कुछ लोग आये पिता और मां को रस्सी से बांध दिये और पिता आमान उल्ला के सर पर लाठी डंडो से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। 

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि कमरौली के गोड़ीयन का पुरवा गांव हाईवे के बगल में है। वहां दंपति अमान उल्ला और उनकी पत्नी अपने नव निर्मित मकान नीचे दुकान ऊपर मकान के बरामदे में सो रहे थे। हाईवे पर जो काम चल रहा है उसमें जो साइड में ग्रिल लगती है वो किसी ठेकेदार का था। मृतक के घर के सामने वो खाली जगह पर रखा हुआ था। उसी को चोरी करने के उद्देशय से कुछ लोग आए थे, इन्होंने आहट सुनकर आवाज दिया इस पर इनके साथ मारपीट किया। पैर हाथ बांध दिया और सर पर डंडे से प्रहार किया जिससे इनकी मृत्यु हो गई। मौके पर रखी ग्रिल को वो सब ले गए। हमने स्थलीय निरीक्षण किया है कुछ जानकारी भी मिली है घटना होने का ये भी कारण है के उन्होंने ये भी कहा था मैने तुम्हें पहचान लिया है। कुछ जानकारी मिली है उस पर काम चल रहा है कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।