जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑलआउट और तेज हो गया है। सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में तीन अलग-अलग जगह आतंकियों को घेर रखा है। मौजूदा जानकारी के अनुसार अनंतनाग, श्रीनगर और बड़गाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। 3 से 4 आतंकी सुरक्षा बलों द्वारा घिरे बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है वहीं दूसरा आतंकी भागने में सफल रहा है। फरार आतंकी नावेद जट्ट बताया जा रहा है, जो लश्कर-ए-तय्यबा का टॉप आतंकी है। वह इस साल फरवरी में महाराजा हरि सिंह अस्पताल से पुलिस हिरासत से भागने में सफल रहा था। अनंतनाग एनकाउंटर में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान हैप्पी सिंह के रूप में हुई है। उधर, मारे गए आतंकी की पहचान आसिफ मलिक के तौर पर हुई है। वह स्थानीय आतंकी है और लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़ा है। उधर नावेद जट्ट की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने पास के इलाकों में भी कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन (कासो) शुरू कर दिया है।

दूसरी मुठभेड़ श्रीनगर में हुई। यहां लश्कर-ए-तय्यबा के दो आतंकी आदिल और खुर्शीद सुरक्षा बलों को चकमा देकर भागने में सफल रहे हैं। हालांकि इनकी खोजबीन के लिए सुरक्षा बलों ने पास के गांव में कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। उधर, सफाकदल के नूर बाग इलाके में आतंकियों के एक ओजीडब्ल्यू की सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मौत हो गई है। इसके बाद इलाके में लोगों और सुरक्षा बलों में झड़प हो गई। 

"

तीसरी मुठभेड़, बड़गाम के चडूरा इलाके में जारी है। आखिरी समाचार मिलने तक दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इलाके में कुछ आतंकी एक मस्जिद की आड़ लेकर सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की 53 राष्ट्रीय राइफल्स ने इलाके को चारों तरफ से घेर रखा है।