अलीगढ़: चंडौस थाना क्षेत्र में आंधी बारिश में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब तीनों बारिश से बचने के लिए दीवार के सहारे खड़े हो गए। अचानक तेज आंधी बारिश की वजह से भरभराकर गिर गई जिसमे तीनों लोग दब गए। तीनों की ही मौके पर मौत हो गई। इस दौरान दीवार के सहारे ही बंधे हुए दो बैल भी चपेट में  आ गए और उनकी भी मौत हो गई। गाँव में हुई तीन मौतों से गाँव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के लोगों ने घटना के बारे में जानकारी ली। 

    अलीगढ के चंडौस थाना क्षेत्र के गाँव जामुनका में एक पिता पुत्र अपने खेत की जुताई के लिए शंकर नामके एक ब्यक्ति को ले कर खेत की ओर गए थे। देर शााम अचानक गांव में तेज आंधी बारिश शुरू हो गई। कई पेड़ भी इसमें  गिर गए। खेत में काम रहे पिता पुत्र व शंकर आंधी बारिश से बचने के लिए वहीं नजदीक की एक दीवार के सहारे खड़े हो गए। तभी अचानक दीवार गिर गई जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई। अलीगढ के एसपी सिटी अभिषेक ने बताया की  दीवार गिरंने से तीन लोगों की मौत हुई है। थानाध्यक्ष चंडौस को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।