नेशनल डेस्क। तृणमूल पार्टी (TMC) पार्टी की सांसद महुओ मोइत्रा विवादों में घिर गई हैं और उनकी मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीजेपी नेता (tmc leader mahua motira news) निशिकांत दुबे ( nishikant dubey)ने महुआ पर बड़े बिजनेसमैन दर्शन हीरनंदानी से पैसे लेकर सवाल पूछने का गंभीर आरोप लगाया है। इससे इथर हीरानंदानी ने खुद को महुआ का करीबी बताते हुए (mahua moitra latest news) ये स्वीकार किया है कि प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करे के लिए महुआ ने साजिश रची थी। मामला संसद की एथिक्स कमेटी के पास पहुंच चुका है। कमेटी जल्द ही कैश-फॉर क्वेरी के मामले की सुनवाई करेगी। 

सरकारी गवाह बनें बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी

मामला सामने के बाद सियासत गर्मा गई है। वहीं रिलय स्टेट बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी अब सरकारी गवाह बन गए हैं। दर्शन का आरोप है (moitra mahua scandal news) कि महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार के सवाल पूछने के लिए संसदीय लॉगिन का यूज किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर हीरानंदानी का एक लेटर वायरल (mahua moitra viral video) हो रहा है, जिसमें लिखा गया है कि 2017 में बंगाल ग्लोबल समिट के बाद से वह महुआ को जानते थे। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीबी बन गए। उन्होंने लिखा कि मैं दुबई में रहता हूं जबभी महुआ दुबई जाती थीं दोनों की मुलाकात होती थी। 

पीएम मोदी को बदनाम करने की साजिश

हीरानदानी का आरोप है कि महुआ महत्वकांक्षी महिला हैं। वह लोकसभा पहुंचना चाहती थीं। दोस्तों की सलाह पर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिग हमला करने की ठानी। पीएम मोदी प्रतिष्ठ और बेदाग छवि के व्यक्ति हैं। महुआ के सामने समस्या थी कि नीति-शासन और आचरण को लेकर वह पीएम मोदी पर वार नहीं कर सकती थी इसलिए उन्होंने गौतम अदाणी का मामला चुना। दर्शन ने दावा किया कि उन्होंने कई तहर से महुआ की मदद की। कहा कि-कई बार उन्हें लगा कि महुआ उनका फायदा उठा रही है और चीजों को करने के लिए दबाव डाल रही है लेकिन कई कारणों से ये सब करने के अलावा मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था। 

 

 

महुआ मोइत्रा ने किया पलटवार 

वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर महुआ का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने दर्शन के बयान को खारिज कर दिया है (mahua moitra adani)और कहा कि सरकरा ने उन सिर पर बंदूक रखकर पूरा कारोबार बंद करने की धमकी थी। जिसके बाद बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। मुझे आचार समिति या CBI की ओर से नहीं बुलाया गया है। 

ये भी पढ़ें  -इस किसान ने सोलर पॉवर से ईंटे पका कर दिया करिश्‍मा, बदलेगी ईंट-भट्ठों की सूरत! पॉल्यूशन भी होगा कम