आज संसद पहुंची नुसरत पर सबकी नजर थी। इसका सबके बड़ा कारण था कि वह सुहागन अवतार में संसद पहुंची। जहां सभी ने उनका स्वागत किया। मुस्लिम होने के बावजूद नुसरत हिंदू सुहागन महिला के सभी श्रृंगार किए हुए थे।
पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां आज लोकसभा ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया में छाई रही। नुसरत ने हाल ही में हिंदू कारोबारी से शादी की है। जिसके बाद वह आज हिंदू सुहागन महिला के रुप में संसद पहुंची और सबका आर्कषण बनी।
पश्चिम बंगाल के बसीरहाट सीट से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां ने आज लोकसभा में सांसद के तौर पर शपथ ली। नुसरत ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड और कारोबारी निखिल जैन से शादी की थी। जिसके कारण वह पहले संसद में शपथ नहीं ले सकी थी। हालांकि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वह लोकसभा जरूर पहुंची थी और उस वक्त अपनी ड्रेस के कारण ट्रोल हुई थी। लेकिन आज संसद पहुंची नुसरत पर सबकी नजर थी।
इसका सबके बड़ा कारण कि वह सुहागन अवतार में संसद पहुंची। जहां सभी ने उनका स्वागत किया। मुस्लिम होने के बावजूद नुसरत हिंदू सुहागन महिला के सभी श्रृंगार किए हुए थे। नुसरत पश्चिम बंगाल सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा हैं। नुसरत ने हाथों में मेहंदी, सुहाग की चूड़ियां, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाई हुई थी।
नुसरत की प्रसिद्धि को देखते हुए टीएमसी ने उन्हें लोकसभा का टिकट दिया था और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को बड़े अंतराल से हराया है। हाल ही में उनकी शादी भी सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी थी। नुकसत के साथ ही उनकी करीबी दोस्त और सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी आज ही पद की शपथ ली। मिमी ने कोलकाता की जाधवपुर सीट से चुनाव जीता है।
.@nusratchirps takes oath as Lok Sabha member. #NusratJahan pic.twitter.com/EnH6RX52cf
— Calcutta Times (@Calcutta_Times) June 25, 2019
गौरतलब है कि सांसद चुने जाने के बाद ये दोनों नवनियुक्त सांसद पहली बार जब संसद पहुंची थीं तो उनकी ड्रेस को लेकर काफ़ी ट्रोलिंग हो गयी थी। सोशल मीडिया में लोगों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी थी। लिहाजा आज दोनों शपथ लेने के लिए भारतीय परिधानों में नजर आयी। सोशल मीडिया में नुसरत की खूबसूरती की काफी तारीफ हो रही है।
Last Updated Jun 25, 2019, 8:45 PM IST