पश्चिम बंगाल में जय श्री राम के उदघोष के बाद अब एक नया नारा में शुरू हो गया है। राज्य की सत्ताधारी टीएमसी की तरफ से राज्य में जय ममता और तृणमूल जिंदाबाद का नया नारा दिया जा रहा है। जिसे राज्य में टीएमसी के कार्यकर्ता जबरदस्ती जनता से लगा रहे हैं। अगर कोई इस नारे को नहीं बोल रहा तो उसकी पिटाई की जा रही है। फिलहाल राज्य में अब जय श्रीराम के उदघोष और जय ममता के नारे पर भाजपा और टीएमसी में ठन गयी है।

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जय ममता र तृणमूल जिंदाबाद का नारा न लगाने पर एक शिक्षक की पिटाई कर दी। इस नारे को लेकर वहां पर  छात्रों के दो गुट आपस भिड़ गए और इस विवाद को सुलझाने  के लिए बीच में आए शिक्षक की टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी। छात्रों ने शिक्षक के साथ धक्का-मुक्की की गई तथा मुंह पर मुक्के मारे गए।

जानकारी के मुताबिक फिलहाल सुब्रत चटर्जी पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये घटना हुगली के नबग्राम हीरालाल पॉल कॉलेज की है। वह जब कुछ छात्राओं के साथ कॉलेज के दरवाजे से बाहर निकले तो कुछ युवक डराने वाले अंदाज में उनकी तरफ बढ़े और उन्होंने चटर्जी पर हमला कर दिया। दोनों युवक शिक्षक को धक्का देते हुए तथा उनके सिर और मुंह पर मुक्के मारते हुए दिख रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक कॉलेज परिसर से संचालित होने वाले नेताजी मुक्त विविद्यालय की परास्नातक की कुछ छात्राएं एक कक्षा में पढ़ रही थीं तो टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनसे जाने को कहा। इसके बाद कुछ लोगों ने उनका विरोध किया तोर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई।

इसके बाद जब छात्राओं ने कक्षा से बाहर जाने से मना किया तो टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम पर जय ममता और टीएमसी जिंदाबाद का नारा लगाने को कहा। लेकिन जब उन्होंने इसके लिए मना किया तो उन पर हमला कर दिया गया और उन्हें कक्षा में बंद कर दिया गया।