असल में जेल में बंद चिन्मयानंद मामले में एसआईटी ने सीजेएम कोर्ट में चिन्मयानंद, यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की और रंगदारी मांगने के आरोपित संजय, विक्रम तथा सचिन की आवाज के नमूने लेने के लिए याचिका दायर की है। लेकिन कोर्ट ने इस पर आज तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा है। आज उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में कोर्ट फैसला सुनाएगी। अगर कोर्ट नमूने लेने का आदेश देती है तो यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा और उसके पांच सहयोगियों की मुश्किलें बढ़ सकती है। वहीं चिन्मयानंद की भी मुश्किलें बढ़ेंगी।
शाहजहांपुर। एलएलबी की छात्रा के यौन शोषण के मामले में फंसे और जेल में बंद पूर्व भाजपा नेता और पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री स्वामी चिन्मयानंद मामले में वायरल विडियो में चिन्मयानंद की आवाज के नमूने लेने के लिए आज फैसला हो सकता है। आज चिन्मयानंद के साथ ही पांचों आरोपितों की आवाज के नमूने लेने के लिए विशेष जांच दल द्वारा कोर्ट में दायर की गई याचिका फैसला हो सकता है। अगर ये नमूने पॉजिटिव आए तो चिन्मयानंद और अन्य आरोपितों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
असल में जेल में बंद चिन्मयानंद मामले में एसआईटी ने सीजेएम कोर्ट में चिन्मयानंद, यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की और रंगदारी मांगने के आरोपित संजय, विक्रम तथा सचिन की आवाज के नमूने लेने के लिए याचिका दायर की है। लेकिन कोर्ट ने इस पर आज तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा है। आज उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में कोर्ट फैसला सुनाएगी। अगर कोर्ट नमूने लेने का आदेश देती है तो यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा और उसके पांच सहयोगियों की मुश्किलें बढ़ सकती है।
वहीं चिन्मयानंद की भी मुश्किलें बढ़ेंगी। क्योंकि इस वीडियो में कई तरह की बातें उन्हें स्वीकार की है। वहीं छात्रा और उसके सहयोगी रंगदारी मांगने के मामले में सिद्ध हो जाएंगे। गौरतलब है कि पूर्व भाजपा नेता चिन्मयानंद पर उनके लॉ कॉलेज की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। छात्रा का कहना था कि उन्होंने उसका यौन शोषण दो साल तक किया था। हालांकि इसके बाद चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसआईटी का गठन किया था। जिसने बाद में रंगदारी मामले में छात्रा को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि इस मामले में छात्रा और चिन्मयानंद जेल में बंद हैं। इसके साथ ही छात्रा के पांच सहयोगी भी जेल में बंद हैं।
Last Updated Oct 5, 2019, 9:24 AM IST