मुंबई। देश की मशहूर कॉफी चेन कैफे कॉफी डे के संस्थापक और एमडी बीजी सिद्धार्थ की मौत के बाद कॉफी डे एंटरप्राइजेज बोर्ड की अहम बैठक आज हो सकती है। आज सुबह ही सिद्धार्थ का शव नेत्रानदी के किनारे मिला है।

जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इस अहम बोर्ड बैठक में सिद्धार्थ की पत्नी हिस्सा नहीं लेंगी वहीं बोर्ड के अन्य सदस्य शामिल हो सकते हैं। बोर्ड का कहना है कि ये मौका सही नहीं लेकिन निवेशकों और कर्मचारियों को हितों को देखते हुए ये बैठक अहम है। लेकिन ये भी हो सकता है कि बैठक कल तक के लिए स्थगित हो जाए।

पिछले एक दिन में सीसीडी के शेयर में बीस फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है और आज इसके और नीचे आने की आशंका है। पिछले एक दिन में ही निवेशकों को करोड़ रुपये की चपत लगी है।

लिहाजा बोर्ड अहम फैसले लेकर शेयर बाजार में नीचे जा रहे शेयर को थामने के लिए कोई ठोस फैसला ले सकता है। ताकि निवेशकों का विश्वास कंपनी पर बरकरार रहे। गौरतलब है कि वीजी सिद्धार्थ ने अपने आखिरी पत्र में बोर्ड मेंबर्स और कैफे कॉफी डे के कर्मचारियों को लिखा था वह कंपनी को बचाए रखने के लिए कोका-कोला इंडिया और आईटीसी से बात कर रहे थे।

सिद्धार्थ कोका-कोला से 8,000 करोड़ से 10,000 करोड़ रुपये के बीच डील करना चाहते थे। उन पर करीब 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है। शेयर बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ही सीसीडी का 20 प्रतिशत लुढ़क कर 153.40 रुपये पर बंद हुआ और नीचे शेयर ना गिरे इसके लिए बाजार ने लोअर सर्किट लगा दिया था।

लेकिन इसमें गिरावट जारी रही। वहीं आज बाजार के जानकार मान रहे हैं कि सीसीडी के शेयर में आज भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी। क्योंकि सिद्धार्थ का शव मिल गया है और इसके बाद कंपनी की अगली रणनीति पर सब निर्भर करेगा।

फिलहाल  कॉफी डे एंटरप्राइजेज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ के पास कंपनी में 32.75 फीसदी फीसदी शेयर थे जबकि उनकी पत्नी के पास मालविका हेगड़े के पास 4.05 फीसदी शेयर हैं। जबकि 75 फीसदी प्रमोटर होल्डिंग के पास गिरवी रखे गए हैं।