ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में होमगार्ड का एक जवान जो कि ट्रैफिक पुलिस में अपनी सेवा दे रहा है, अपने अनोखे अंदाज से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में लगे इस जवान का नाम प्रताप चंद खंडवाल है। खंडवाल की ड्यूटी शहर के बीचोबीच चौराहे पर लगी है। ये यहां डांस करके ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हैं। प्रताप चंद खंडवाल डांसिंग स्टेप के जरिए वाहन चालकों और लोगों को रुकने या आगे बढ़ने का सिग्नल देते हैं। 


प्रताप चंद खंडवाल की उम्र 33 साल है और अपनी अदा के कारण वो पूरे शहर में मशहूर हो चुके हैं। राजधानी भुवनेश्वर की जनता भी प्रताप की अदा का पूरा सम्मान करते हुए उनके निर्देशों का पालन करती है।


इससे पहले भी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस की तरह से अलग-अलग प्रयोग किए जा चुके हैं। कहीं पुलिस वाले गांधीगिरी करते हैं तो कहीं किसी को होर्डिंग और पोस्टरों के माध्यम से जीवन के महत्व को समझाया जाता है ताकि लोग सड़क पर सावधानी से चलें। हाल फिलहाल में कई शहरों में पुलिसकर्मियों द्वारा यमराज के वेष में कलाकारों को चौक-चौराहों पर उतारा गया, मकसद यही था कि यमराज ही लोगों को उनके जीवन की सुरक्षा से संबंधित बातें समझा सकें।


हरियाणा के अंबाला में भी उतरे थे यमराज!


अपनी अनोखी अदा से कई क्षेत्रों में लोग सुर्खियां बटोर चुके हैं। जैसा प्रताप चंद खंडवाल चौराहे पर खड़े होकर कर रहे हैं, यानि कि लोगों को कब रुकना है कब आगे बढ़ना है, इसका सिग्नल दे रहे हैं। ठीक ऐसा ही क्रिकेट के मैदान पर न्यूजीलैड के अंपयार बिली बॉडन भी करते रहे हैं। उनका क्रिकेट मैच में डिसीजन देने का अंदाज अनोखा है।

 

बहरहाल ओडिशा पुलिस के इस जवान की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। उनकी कर्तव्यपरायणता कमाल की है। लोगों को सड़क पर सुरक्षित रहने और चलने की सलाह तो वह दे ही रहे हैं।