बिहार के हाजीपुर में सीमांचल एक्सप्रेस की नौ बोगियां बेपटरी हो गयी है और इस घटना में सात लोगों की मौत हो गयी और कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। हालांकि माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
बिहार के हाजीपुर में सीमांचल एक्सप्रेस की नौ बोगियां बेपटरी हो गयी है और इस घटना में सात लोगों की मौत हो गयी और कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। हालांकि माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी हैं। रेल में यात्रा करने वालों का कहना है कि घटना सुबह चार बजे घटना हुई है। उनका कहना है कि एंबेलेंस देर से पहुंची है और उसके कारण घायलों का चिकित्सा सुविधा जल्दी नहीं मिल पायी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत स्थानीय ग्रामीण राहत कार्य में जुटे हैं। आप रेलवे के जारी नंबरों पर फोन कर अपनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
रविवार की सुबह बिहार के हाजीपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। रेल हादसे में जोगबनी से नई दिल्ली जा रही आनंद बिहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं और इस घटना में मौके पर ही सात लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। कई लोग घायल हैं और उन्हें चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है और स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।
इस घटना पर बिहार सरकार ने जिला प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिये हैं और मौके पर राहत और बचाव दल के कर्मी पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह तड़के साढ़े तीन बजे हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ। उस वक्त ट्रेन अपनी रफ्तार में थी और अचानक 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।
इस हादसे में एक जनरल कोच, एक एसी कोच बी-3, तीन स्लीपर कोच- एस-8, एस-9, एस-10 के अलावा चार अन्य बोगियां पटरी से उतर गईं थी। इस घटना पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर हैं- सोनपुर- 06158221645, हाजीपुर- 06224272230, बरौनी जारी किए। ऐसा कहना जा रहा है कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती हैं। ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। इस घटना के बाद इस रूट पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया, वहीं कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को पटना-मोकामा-बरौनी जंक्शन के रास्ते को बदला गया है। रेलवे के अफसरों का कहना है कि यह हादसा पटरी टूटी होने की वजह से हुआ। उधर रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि 11 बोगियों के उतरने के हादसे की खबर के साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी तक सात लोगों की मौत के खबर है और कई लोग घायल हुए हैं। रेलवे का कहना है कि एनडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल पर मौजूद है।
रेलवे मेडिकल वैन और डॉक्टरों की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। इस घटना के तुरंत बाद रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से जख्मी को 50 हजार रुपये मुआवजे दिए जाने का ऐलान किया है वहीं रेलवे सभी मेडिकल खर्चों को भी वहन करेगा।
रेलवे द्वारा जारी इन हेल्पलाइन नंबर पर आप ले सकते हैं जानकारी:
सोनपुर- 06158221645
हाजीपुर- 06224272230
बरौनी- 0627923222
पटना- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234.
Last Updated Feb 3, 2019, 11:06 AM IST