राजस्थान में गो-तस्करी के शक में हरियाणा के मेवात के रहने वाले रकबर खान की मौत का मामला अबी ठंडा भी नहीं पड़ा कि राज्य के भीलवाड़ा जिले से गो-तस्करी का मामला सामने आया है। एक ट्रक में गायों को ठूंस कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है।
Rajasthan: Police seize a truck carrying cattle in Bhilwara; Case registered, investigation underway pic.twitter.com/8rjIzBUr9U
— ANI (@ANI) August 2, 2018
जानकारी के अनुसार, ट्रक में मवेशी ठूंस—ठूंसकर भरे हुए थे। पुलिस का का कहना है कि मामले की जांच शुरुआती दौर में है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया गया है और केस भी दर्ज कर लिया गया है। गो-तस्करी के मद्देनज़र पुलिस हर पहलू को लेकर जांच कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान के अलवर में गो-तस्करी के आरोप में भीड़ ने दो मुस्लिम व्यक्ति रकबर खान और असलम पर हमला कर दिया था। असलम तो भीड़ से बचकर भाग निकला, लेकिन रकबर खान की पिटाई से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए, जिसके बाद राजस्थान सरकार ने मामले की जांच स्थानीय पुलिस से लेकर उच्च अधिकारियों को सौंप दी है।
Last Updated Aug 2, 2018, 1:35 PM IST