Truecaller ने यह फीचर जून 2023 में अमेरिका में पेश किया था। अब इसे अन्य क्षेत्रों में भी लेकर जा रही है। ट्रू कॉलर इस सुविधा को प्रीमियम फीचर के रूप में जोड़ रहा है। मतलब यह सुविधा सिर्फ ऐप के पेड यूजर्स के लिए होगी। किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। कॉल पूरी होने के बाद रिकॉर्ड की गई कॉल का ट्रांसक्रिप्शन भी मिलेगा।
नयी दिल्ली। कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप ट्रूकॉलर (Truecaller) यूज करने वालों के लिए अच्छी खबर है। ट्रू कॉलर ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) संचालित कॉल रिकार्डिंग फेसिलिटी भारत में शुरु करने का ऐलान किया है। नये फीचर की मदद से यूजर ट्रू कॉलर ऐप में ही कॉल्स की रिकार्डिंग कर सकेंगे। कॉल का ट्रांसक्रिप्शन भी हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में मिलेगा। एंड्राएट और आईओएस (iOS) यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा।
सिर्फ पेड यूजर्स के लिए होगी कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा
दरअसल, Truecaller ने यह फीचर जून 2023 में अमेरिका में पेश किया था। अब इसे अन्य क्षेत्रों में भी लेकर जा रही है। ट्रू कॉलर इस सुविधा को प्रीमियम फीचर के रूप में जोड़ रहा है। मतलब यह सुविधा सिर्फ ऐप के पेड यूजर्स के लिए होगी। किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। कॉल पूरी होने के बाद रिकॉर्ड की गई कॉल का ट्रांसक्रिप्शन भी मिलेगा। पहले ऐप के जरिए कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध थी। पर गूगल की तरफ से कॉल रिकॉर्ड के लिए किए गए कुछ बदलावों के बाद इसे बंद करना पड़ा।
कैसे काम करता है कॉल रिकॉर्डिंग पार्ट
iOS और Android यूजर्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग अलग-अलग तरह से काम करता है। iPhone यूजर्स को ट्रूकॉलर के सर्च पेज पर जाना होगा और कॉल रिकॉर्ड के विकल्प पर टैप करना होगा।फिर यूजर जिस व्यक्ति का कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं। उसे कॉल कर सकते हैं। फिर दोनों कॉल को मर्ज करने वाले विकल्प को चुनना होगा। कॉल मर्ज होते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। रिकॉर्ड की गई सभी कॉल डिवाइस पर लोकली स्टोर होंगी। यदि यूजर चाहें तो iCloud पर बैकअप भी बना सकते हैं।
दो भाषाओं में ट्रांसक्रिप्शन
ट्रू कॉलर डायलर में डेडिकेटेड रिकॉर्डिंग बटन से रिकॉर्डिंग बदं और शुरू की जा सकती है। यदि ऐप के डायरल का यूज किए बिना कॉल की जा रही है तो फ्लोटिंग बटन दिखाई देगा। जिसकी मदद से कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है। कॉल पूरी होने के बाद पुश नोटिफिकेशन बताएगा कि ट्रांसक्रिप्शन कब उपलब्ध है।
Last Updated Feb 27, 2024, 8:40 PM IST