श्रीनगर।  पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने होली से पहले रंग में भंग डालने की पूरी कोशिश की, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी शोपियां  इलाके में एक आतंकी छिपा हुआ है और सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह के घेर रखा है।

भारतीय सुरक्षा बलों को आज जम्मू-कश्मीर में बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के ख्वाजापोरा में दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों का कहना है कि इस इलाके में अभी एक आतंकी छिपा हुआ है। लिहाजा सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चलाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी इस इलाके में छिपे हुए हैं और वह किसी बड़े घटना देने के फिराक में हैं।  

लिहाजा सुरक्षा बलों ने इस पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों को हथियार  छोड़ने को कहा। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की और इसमें दो आतंकी मौके पर ढेर हो गए। कहा जा रहा है कि इस इलाके में अभी और भी आंतकी छिपे हुए हैं और सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। होली से पहले पाकिस्तान समर्थित आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। जानकारी के मुताबिक आतंकी एक घर में छिपे हुए थे और वहां पर अभी कुछ और आतंकियों के छिपे  होने की खबर मिल रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया हुआ है।

फिलहाल सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन को देखते हुए शोपियां में इंटरनेट को बंद कर दिया है। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए आतंकी लश्कर के सक्रिय सदस्य हैं और सुरक्षा बलों को मौके से काफी मात्रा में हथियार मिले हैं। मुठभेड़ में मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर फुरकान है। उसके साथ ही उसका एक और साथी इस मुठभेड़ में मार गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर के खुंदरू अनंतनाग के पास स्थित आर्मी डिपो में विस्फोट होने की खबर आ रही है। हालांकि अभी इस विस्फोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन बताया जा रहा है कि विस्फोट में दो नागरिक घायल हुए हैं।