श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों का दावा था कि इन्हीं आतंकियों ने कुलगाम जिले के यारीपोरा से सिपाही का अपहरण किया था। लेकिन शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक गोरीपारा इलाके में अभी भी दो से तीन आतंकी एक घर में छुपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं। सुरक्षा बलों की तरफ से जवाबी फायरिंग की जा रही है।

जानकारी के मुता​बिक भारतीय सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि पुलवामा के अवंतीपोरा में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं और जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकी एक घर में छिप गए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। असल में पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने राज्य पुलिस के दो सिपाहियों का अपरहण कियाथा।

लेकिन सुरक्षा बलों ने इन्हें आतंकियों से छुडा़ लिया था। लेकिन शुक्रवार की रात में सुरक्षा बलो ने दो आतंकियों को मार गिराया, जिन्होंने सिपाही का अपहरण किया था। सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में शुक्रवार शाम को सुरक्षा बलों ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इन आतंकियों से अगवा किए गए एक पुलिसकर्मी को बचा लिया गया।

जानकारी के मुताबिक दो आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के यारीपोरा में एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया था और इसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दी और उन्हें रोका। इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग कर दी औ जवाबी कार्यवाही मेंदोनों आतंकवादी मारे गए और अपहृत सिपाही को बचा लिया गया। आतंकियों ने यारीपोरा, कुलगाम से जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान को अगवा किया था पिछले दो दिनों में कश्मीर में किसी पुलिसकर्मी का यह दूसरा अपहरण है। गुरुवार को शोपियां जिले में आतंकियों ने पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और अपहृत पुलिसकर्मी को बचा लिया।