जानकारी के मुताबिक राज्य के जमशेदपुर में पिछले हफ्ते टाटानगर रेलवे स्टेशन से एक तीन साल की बच्ची लापता हो गयी थी। ये बच्ची अपनी मांग के साथ सो रही थी तभी रिंकू नाम का शातिर अपराधी वहां पहुंचा और बच्ची को वहां से उठा ले गया। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी क्योंकि बच्ची की मां रेलवे स्टेशन पर सोई ही थी।
रांची। झारखंड के जमशेदपुर में एक झकझोर देने वाली घटना की खबर आ रही है। जहां दो लोगों ने एक तीन साल की बच्ची के साथ रेप कर उसके शरीर को दो हिस्सों में काट डाला। अभी तक बच्ची धड़ मिल गया है जबकि उसके सिर की पुलिस खोज कर रही है। इस वारदात के बाद पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक राज्य के जमशेदपुर में पिछले हफ्ते टाटानगर रेलवे स्टेशन से एक तीन साल की बच्ची लापता हो गयी थी। ये बच्ची अपनी मांग के साथ सो रही थी तभी रिंकू नाम का शातिर अपराधी वहां पहुंचा और बच्ची को वहां से उठा ले गया।
ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी क्योंकि बच्ची की मां रेलवे स्टेशन पर सोई ही थी। लेकिन कल रात उसका कटा हुआ सिर मिला। सीसीटीवी फुटेज में ये बच्ची को उठाने की घटना कैद हो जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
हालांकि अभी तक पुलिस मृतक बच्ची का कटा हुआ सिर बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक इस बच्ची को अगवा करने के बाद दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है और फिर उसे मार दिया। मारने के बाद उन लोगों ने इसके शरीद को काट दिया।
जिस अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया वह आदतन अपराधी है और पहले भी मासूम से बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है। ये अपराधी रिंकु एक पुलिस हवलदार का बेटा है। रिंकू पर टेल्को और साकची इलाकों में बच्चों का अपहरण करने और उनकी हत्या करने के पहले से ही केस चल रहे हैं।
फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। रिंकू का पिता गिरिडीह जिला पुलिस में तैनात हवलदार का बेटा है। पुलिस के मुताबिक रिंकू को नौ अप्रैल 2015 को जेम्को-आजाद बस्ती इलाके में एक सात वर्षीय बच्चे की हत्या करने के मकसद और अपहरण करने के लिए दो साल की जेल हो चुकी है और कुछ समय पहले ही वह जेल से छूट कर बाहर आया है।
बच्ची के शव को टाटानगर के धोबी घाट इलाके के पास झाड़ी से बरामद किया गया। रिंकू ने पहले पुलिस से छूट बोला कि उसने बच्ची को एक बाल तस्कर गिरोह को सौंप दिया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में मोहम्मद शेख उर्फ मोनू मंडल की भूमिका की जांच कर रही है, जो बच्ची की मां को पुरुलिया से टाटानगर लेकर आया था।
Last Updated Aug 1, 2019, 12:50 PM IST