चंदौली: यह शराब तस्कर गैंग हरियाणा से शराब मंगाकर बिहार सप्लाई करता था | बरामद की गई शराब की कीमत पांच लाख बताई जा रही है | हुंडई की क्रेटा कार से 566 बोतल विदेशी शराब रखी हुई थी और जब कार पकड़ी गई तो दो पुलिसकर्मी कार छुड़ाने के लिए जा पहुंचे और चंदौली पुलिस ने उनको धर दबोचा | पूछताछ में जो बातें सामने आई है वह भी अपने आप में चौकाने वाली है | 

खुद पुलिसवाले करते थे शराब की तस्करी
वाराणसी पुलिस लाइन में वर्तमान में मौजूद सिपाही अजित यादव हरियाणा के लोगों के साथ मिलकर शराब तस्करी का ये खेल खेलता था और उसके गैंग में कई पुलिसकर्मी भी शामिल है | बड़ी बात यह है की यह पुलिसकर्मी दूसरे शराब तस्करों की गाड़ियों को पकड़वाकर अधिकारियकी नजर में पाक साफ़ बने रहते थे और इस बीच अपनी शराब की खेप बिहार सप्लाई करा देते थे |

खुफिया सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
दरअसल बीती रात सीओ सदर त्रिपुरारी पांडे को सटीक सूचना मिली की महंगी लग्जरी कार से शराब की खेप बिहार भेजी जा रही है | जिस पर सीओ सदर ने मुगलसराय कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम के साथ खुद नेतृत्व करते हुए नेशनल हाईवे-2 पर चंदौली वाराणसी बॉर्डर पर घेराबंदी कर दी | इस दौरान यूपी 16 नंबर की क्रेटा कार जो कि सफेद रंग की थी आती दिखाई दी | कार को घेराबंदी कर टीम ने पकड़ लिया | चेकिंग के दौरान कार में रखा 560 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ और दो शराब तस्कर पकडे गए | इस दौरान वाराणसी जिले के रामनगर थाने पर तैनात दो पुलिस कर्मी वैभव यादव और सोनू यादव कार छुड़ाने की नियत से मौके पर पहुंचे और टीम के हत्थे चढ़ गए | 

पुलिवालों ने बना रखा था तस्करों का गैंग
शराब तस्करों और दोनों पुलिसकर्मियों को लेकर टीम मुगलसराय कोतवाली पहुंची | पूछताछ में दोनों पुलिसकर्मियों ने बताया अजीत यादव नाम का सिपाही जो पहले रामनगर थाने पर तैनात था और वर्तमान में वाराणसी पुलिस लाइन में उसने एक गैंग बना रखा है | उसी  गैंग के हम भी सदस्य है | गैंग में हरियाणा के लोग भी शामिल है | वहां से शराब की खेप आती है और इसे हम लोग बिहार सप्लाई करते थे |

काफी समय से चल रहा था तस्करी का सिलसिला
पुलिस अधीक्षक चंदौली हेमंत कुटियाल ने बताया कि रामनगर थाने पर पूर्व में तैनात पुलिसकर्मी अजित यादव गैंग चलाता था | पहले भी उसकी काफी शिकायतें मिल चुकी थी और शराब के रिकवरी के दौरान उसका नाम भी आया था | बीती रात छापेमारी के दौरान 2 पुलिसकर्मी जो रामनगर थाने में तैनात है उनको गिरफ्तार कर लिया गया है | 

पुलिसवालों पर लगाया गया गैंग्स्टर एक्ट
मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा लिख कर सभी को जेल भेजा जा रहा है और पुलिस कर्मियों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है | गैंग में शामिल और जो भी लोग हैं उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पूरे गैंग को खत्म कर दिया जाएगा | पुलिस अधीक्षक ने भी बताया आरोपी पुलिसकर्मी अपने को पाक साफ रखने के लिए शराब और पशु तस्करों की गाड़ियों को पकड़वाते थे और उच्च अधिकारियों की नजर में अच्छे बने रहते थे | इस दौरान अपनी शराब की गाड़ियों को यह बिहार निकाल लेते थे | इनकी सूचना मिल रही थी और पकड़े गए पुलिसकर्मी पशु तस्करी में भी संलिप्त रहे है |