कानपुर: शुक्रवार सुबह दो छात्रो के शव संदिग्ध परिस्थियों में बंद पड़े पेंट के गोदाम में मिलने से हडकंप मच गया । एक छात्र का शव सिक्योरिटी गार्ड के रूम में मिला और दूसरे का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है । दो छात्रों के शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । पुलिस ने एक सुसाईड नोट बरामद किया है जिसमें लिखा है मै अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं । सॉरी मम्मी पापा आई लव यू फैमली । पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

काकादेव थाना क्षेत्र स्थित गीता नगर में एक पेंट का गोदाम है जो काफी समय से बंद पड़ा है । कल्याणपुर के कश्यप नगर में रहने वाले द्वारिका पाल का बेटा दीपक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था । इसके साथ ही दीपक जेके इंस्टीट्यूट से आईटीआई डिप्लोमा की पढाई कर रहा था । दीपक गार्ड की नौकरी के साथ ही पढाई भी कर रहा था ।

दीपक नाईट शिफ्ट की डयूटी करने के लिए गुरूवार को घर से निकला था । शुक्रवार सुबह जब दीपक घर नहीं पहुंचा तो पिता ने मॉर्निंग की शिफ्ट में रहने वाले गार्ड सुरेश को फोन किया । सुरेश ने कहा कि फैक्ट्री पहुंच कर देखता हूं । जब सुरेश फक्ट्री पहुंचा तो उसने गेट खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला । उसने दीपक के मोबाइल पर फोन भी किया लेकिन फोन भी नहीं उठा । जब सुरेश को किसी अनहोनी का शक हुआ तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी ।

मौके पर पहुंची पुलिस गेट को धक्का देकर खोला और अंदर जाकर देखा तो कमरे में दीपक का शव लटक रहा था । वहीं कंपाउड में गूलर के पेड़ से दूसरे लड़के का भी शव लटक रहा था । सुसाइड की सूचना पर पहुंचे दीपक परिजन बेटे का शव देखकर बेहोश हो गए ।

जिसका शव पेड़ से लटक रहा था जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तब जाकर उसकी शिनाख्त हो पाई । उसका नाम सचिन कुमार है और इटावा सैफई का रहने वाला है । उसके पास से लखनऊ इंस्टीयूट का आई कार्ड मिला है ।

मृतक दीपक के पिता द्धारिका पाल के मुताबिक एक लड़का मेरे बेटे दीपक का दोस्त है लकिन मै उसके नाम से परिचित नहीं हूं । दीपक आइटीआइ की पढाई कर रहा था और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था । मेरा बेटा इस तरह का कदम नहीं उठा सकता है । घर में भी कोई बात नहीं हुई है । मुझे लग रहा है कि दोनो बच्चो की किसी ने रात में हत्या की है ।

सर्किल ऑफिसर अजीत सिंह चौहान के मुताबिक यह एक फैक्ट्री थी जो काफी समय से बंद पड़ी थी । दीपक कुमार यहां पर गार्ड की नौकरी करता था । इसने बीती रात फांसी लगाकर सुसाईड किया है । इसके पास  से एक सुसाईड नोट भी मिला है । जिसमें उसने लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार मैं स्वयं हूं ।

इसका एक दोस्त है सचिन जो सैफई का रहने वाला है । उसने भी इस कंपाउड में सुसाइड किया है । उसका कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है । प्रथम दृष्टया लग रहा है कि दोनो दोस्तो ने सुसाईड किया है । दोनो का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जो तथ्य निकल कर सामने आएगें तो उसी आधार पर कार्यवाई की जाएगी । दोनो ही छात्र है ।