तीन अलग-अलग जगह से हुई गिरफ्तारी। आम नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के मामलों में लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों से बच रहे थे गिरफ्तार आतंकी।
आतंकवाद के खिलाफ मिली एक बड़ी कामयाबी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सोमवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल और पंपोर इलाके से 10 आतंकियों को गिरफ्तार किया। ये सभी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आतंकी आम नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के मामलों में लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों से बच रहे थे। वहीं देर शाम पुलवामा, तंगमार और श्रीनगर से भी आठ आतंकियों को पकड़ा गया है।
पहले आतंकी ठिकाने को सुरक्षा बलों ने त्राल इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान यूनिस नबी नाइक, फैयाज अहमद वानी, रियाज अहमद गनई और बिलाल अहमद राथर के रूप में हुई है।
#JammuAndKashmir Police: Police in south Kashmir busted 2 terror modules of proscribed terror outfit Jaish-e-Mohammed and arrested 10 of its associates in Tral area of Awantipora and Khrew area of Pampore.
— ANI (@ANI) December 3, 2018
वहीं सुरक्षा बलों ने दूसरा आतंकी ठिकाना पंपोर के खरेव इलाके में ध्वस्त किया। यहां से सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकियों को गिरफ्तार किया। यहां से जावेद अहमद पारे, यासिर बशीर वानी, ताहिर यूसुफ लोन, रफीक अहमद भट्ट, जावेद अहमद खंडे और इमरान नजीर नजर के रूप में हुई।
सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार आतंकियो से भारी मात्रा में डेटोनेटर, बारूद और ग्रेनेड एव आईइडी बनाने वाला सामान भी बरामद किया है।
उधर, देर शाम मिली एक और कामयाबी में पुलिस ने सेना के साथ मिलकर 8 अन्य आतंकियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ये सभी आतंकी सुरक्षा बलों से हथियार छीनने की साजिश रच रहे थे ताकि कश्मीर में आखिरी सांस लेते आतंकवाद को फिर से जिंदा किया जा सके।
Last Updated Dec 3, 2018, 6:20 PM IST