पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना लखनऊ के निगोहां लवल गांव के पास स्थित रेलवे गेट नंबर 183 सी की है। यहां पास ही के बैरीसालपुर गांव निवासी रेलवेकर्मी रामपाल का बेटा अवनीश (22) और उसका बीरेन्द्र शनिवार शाम को घर से मृतक सुरेश चौरसिया के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट गए थे और वहां से वापस लौटते वक्त दोनों रेलवे ट्रैक नंबर दो से मोबाइल देखते हुए जा रहे थे।
मोबाइल का शौक एक बार फिर दो लोगों की मौत का कारण बना है। रेलवे ट्रैक पर मोबाइल का विडियो देखने में मस्त दो लोगों की ट्रेन से कटने से मौत हो गयी। जिसके बाद इनके घरों में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और हर कोई इन दोनों के मोबाइल के शौक के कोस रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना लखनऊ के निगोहां लवल गांव के पास स्थित रेलवे गेट नंबर 183 सी की है। यहां पास ही के बैरीसालपुर गांव निवासी रेलवेकर्मी रामपाल का बेटा अवनीश (22) और उसका बीरेन्द्र शनिवार शाम को घर से मृतक सुरेश चौरसिया के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट गए थे और वहां से वापस लौटते वक्त दोनों रेलवे ट्रैक नंबर दो से मोबाइल देखते हुए जा रहे थे।
इन दोनों को इस बात की भी खबर नहीं थी कि ये रेलवे ट्रैक है और यहां से ट्रेन गुजरती है और दोनों अपनी मस्ती में मोबाइल में विडियो देखने में इतने व्यस्त थे कि इसी बीच आ रही आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस की आवाज भी नहीं सुन पाए और इसके बाद दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रैक के बीचों बीच में चलने के कारण उनके शव पूरी तरह से छत विछत हो गए थे। घटना के बाद रेलवे ट्रैक के किनारे काफी देर तक शव पड़े रहे लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद आसपास के लोगों ने इनकी पहचान की। बाद में घरवालों ने इनके कपड़ों से दोनों की पहचान की।
इस घटना के बाद परिवारीजन मौके पर पहुंचे तो शव देखकर कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दोनों के घरों में मातम छाया हुआ है और हर कोई उनके मोबाइल प्रेम को को कोस रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों काफी गहरे दोस्त थे और पूरे दिन साथ रहते थे।
Last Updated Jul 28, 2019, 8:23 AM IST