नवरात्र शुरू होने के साथ ही दिल्ली में रामलीला का आयोजन शुरू हो गया है। पुरानी दिल्ली की प्रख्यात लव कुश रामलीला में बड़े-बड़े नेता अपनी कला का जौहर दिखा रहे है। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राजा जनक का किरदार निभाया है। इससे पहले दिल्ली में विधायक विजेंद्र गुप्ता ने महर्षि अत्रि की भूमिका निभाई थी।

डॉ. हर्षवर्धन ने अपने किरदार का मंचन करने के बाद ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, 'शुक्रवार को दिल्ली के लव कुश रामलीला कमेटी में माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला। मेरा बचपन लाल किला व चांदनी चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है, लेकिन रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा।' 

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'राजा जनक के रूप में अपना किरदार देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। यह शायद मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम और माता सीता के आर्शीवाद का ही परिणाम है कि मैं इस भूमिका को लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक निभा पाया।' 

डॉ. हर्षवर्धन ने एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'भगवान श्रीराम ने हमें धर्म का अनुसरण करते हुए जीने की प्रेरणा दी है। मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में उनका जीवन हम सभी को त्याग और मर्यादाओं के पालन की सीख देता है। रामलीला में राजा जनक का किरदार निभाकर भारत की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति से रूबरु होने का मौका मिला।'

इससे पहले दिल्ली के भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने महर्षि अत्रि की भूमिका निभाई थी। उन्होंने भी ट्वीट कर कहा था,  'देश मे रामलीला महोत्सव धूम-धूमधाम से प्रारम्भ हो गया है। मै लव कुश रामलीला लाल किला के मंच पर महर्षि अत्रि की भूमिका मे हूं। भगवान श्री राम की लीला मे भाग लेकर अपने को गौरव की अनुभूति हो रही है। ।।जय श्री राम।'