उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक छात्र ने उनसे पुलवामा में हुए हमले के बारे में सवाल पूछ दिया। जिसका जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। 

सीएम योगी लखनऊ में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) के राम प्रसाद बिस्मिल प्रेक्षागृह में भारत के मन की बात कार्यक्रम के तहत युवाओं से मुखातिब थे। 
इस दौरान एक छात्र आदित्य ने योगी आदित्यनाथ से पूछा कि आखिर हमारी सुरक्षा एजेंसियां और सरकार क्या कर रही है।  इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री को पुलवामा में शहीद हुए जवानों और उनके परिजनों की याद आ गई। जिसके बाद वह फूट-फूट कर रोने लगे। 

सीएम योगी ने कहा कि 'आज आपने वह प्रश्न किया जो सच में आज आम आदमी के मन में है।  कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, यह उसी प्रकार से है, जैसे कोई दीपक बुझता है तो तेजी के साथ जलता है। आतंकवाद अब अपने समापन की ओर है और अब इसे पूरी तरह से खत्म करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आतंकवाद के खिलाफ जो व्यापक मुहिम छेड़ी है, इससे उन लोगों के मन में द्वेष की भावना के कारण यह घटना घटी। मगर हमें यह देखना चाहिए कि हमारे बहादुर जवानों ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को भी अगले 48 घंटों में मार गिराया गया। इसके अलावा, कल ही हमने उत्तर प्रदेश में एक ऑपरेशन किया है, जिसमें पुलवामा से जुड़े कुछ ऐसी चीजें मिली है, जो काफी अहम है और हम इसका रहस्योद्घाटन नहीं कर सकते हैं। 

यह वक्तव्य पूरा करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवानों को याद किया। फिर उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। योगी ने माइक पास में ही रख दिया और अपने आंसू पोंछने लगे। 

गोरखनाथ पीठ के महंत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद फायरब्रांड नेता माने जाते हैं। उन्हें इस तरह सुबकते देखकर पूरा माहौल गमगीन हो गया।