इटावा। यूपी के इटावा में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर ने 31 मार्च की रात साथी की सर्विस रिवाॅल्वर से कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। दारोगा के आत्महत्या करने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मृतक की पत्नी खुदकुशी की वजह छुट्टी न मिलने की वजह बताई है। 

 

हरदोई का रहने वाला था सब-इंस्पेक्टर
मूलरूप से हरदोई निवासी सतेंद्र वर्मा (40) 2018 से इटावा में SI के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग सिविल लाइन थाने में थी। आवास वृंदावन कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर वह पत्नी सविता वर्मा, बेटी आस्था और बेटे अनुराग के साथ रहते थे। भूतल पर उनके ही विभाग में तैनात एक अन्य दरोगा भी रहते हैं। 

 

कमरे से ड्यूटी पर जाने के लिए कहकर निकला था दारोगा सत्येंद्र
सतेंद्र की ड्यूटी नाइट शिफ्ट में चल रही थी। रविवार को वह ड्यूटी पर जाने से पहले अपने साथी के पास बैठने की बात कहकर नीचे चले गए। इस बीच करीब 7:00 बजे उन्होंने अपने साथी के ही कमरे में उसकी सरकारी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। कानपुर से फोरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल करने के लिए बुलाई गई। जांच पड़ताल कराई और फर शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

 

पत्नी ने कहा, 2 हफ्ते से बीमार पति को कप्तान नहीं दे रहे थे छुट्टी
दरोगा की पत्नी सविता ने बताया कि सत्येंद्र की तबीयत सही नहीं थी। उनको भूख नहीं लगती थी। 2 हफ्ते से सही से खाना भी नहीं खा रहे थे। बहुत टेंशन में रहते थे। बहुत कम बात करते थे। लगातार यही कहते रहते थे कि कप्तान छुट्टी नहीं दे रहे हैं। उसी से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। 

 

SSP ने SI को बताया डिप्रेशन का शिकार
SSP संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जब बाथरूम गया था तभी उसकी सर्विस रिवॉल्वर से सतेंद्र वर्मा ने खुद को शूट कर लिया। जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य निकल कर आयेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पूरा विभाग दुखी है। उन्होंने बताया कि सत्येंद्र कुछ दिन से डिप्रेशन में था। कमरे को सीज कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें.....
WhatsApp Call Users Alert: क्या आपको इन नंबरों से आ रही है कॉल? DOT ने जारी की चेतावनी-जाने कैसे करें रिपोर्ट