लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा के आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा ने केले भी बेचे। दारोगा ने उस इलाके में केले बेचे जहां पर दंगाई छिपे हुए थे। इसके बाद पुलिस बल की मदद से दंगाइयों को पकड़कर जेल भेज दिया गया। सोशल मीडिया में यूपी पुलिस और दारोगा की तारीफ हो रही है।

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून  को लेकर जमकर हिंसा हुई। राज्य में हुई हिंसा में 16 लोगों की मौत हो गई और दंगाइयों ने करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। दंगाइयों ने कई गाड़ियों के आग के हवाले कर दिया था। राज्य  के सभी जिलों में दंगाइयों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया है।

राज्य के सभी जिलों के प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी। कई दंगाइयों को नोटिस देकर उनकी संपत्ति कुर्की की जा रही है। लेकिन कई दंगाई अभी भी छिपे हैं। लेकिन कुछ दंगाइयों को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा ने केले बेच कर इनकी पहचान की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस दारोगा की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है।

जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ उपद्रवी आगरा के मण्टोला इलाके में छिपे हुए हैं। धर्म विशेष का इलाका होने के कारण वहां जाना आसान नहीं था। इसके बाद यूपी पुलिस के दारोगा दरोगा संजीव तोमर ढेली वाला बनकर वहां पर केले बेचे ताकि दंगाइयों को पकड़ा जा सके। तोमर सादे कपड़ों में ठेला लेकर केले बेचने के लिए वहां पहुंच गए। इसके बाद दंगाइयों के बारे में जानकारी जुटाई और फिर पुलिस फोर्स बुलाकर इन दंगाइयों को पड़ा। फिलहाल दंगाई जेल भेजे जा चुके हैं। लेकिन तोमर की पुलिस महकमे में तारीफ हो रही है।