लखनऊ। यूपी के अंबेडकर नगर में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके प्रेमिका के परिवार वालों पर लगा है। पुलिस का कहना है की प्रेमिका की शादी होने की वजह से युवक नाराज था। गुस्से में शुक्रवार की रात में वह प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था। जहां उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

प्रेमिका की शादी कही और तय होने से नाराज था युवक
जनपद के जलालपुर थाना अंतर्गत पक्खरपुर गांव निवासी अमित कुमार (29) के बहन की शादी सम्मनपुर थाना के मेवड़िया गांव में हुई है। वह बहन की ननद से प्रेम करता था। उसी से शादी करना चाहता था, मगर लड़की के घरवाले नहीं तैयार थे। उन्होंने लड़की की शादी किसी और से तय कर दी थी। जिससे अमित बहुत परेशान रहता था। 22 मार्च को रात में अमित प्रेमिका से मिलने मेवड़िया गांव पहुंच गया। जहां उसका लड़की घरवालों से झगड़ा हो गया।

बहन के ससुराल वालों ने घर के अंदर किया हमला, अस्पताल में मौत
झगड़े के बीच लड़की के घरवालों ने अमित पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। शोर शराबा होने पर आस-पास के लोग आ गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस अमित को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई। यहां उसकी मौत हो गई। पता चलने पर पहुंचे अमित के घरवालो ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

पड़ोसियों ने दी घरवालों को सूचना
अमित के छोटे भाई अजित ने बताया कि उसके भाई को मारकर फेंक दिया। उसने बताया कि संदीप मेरी बुआ का दामाद है। वही आया और अमित को घर से लेकर गया। जब हमने अमित को कॉल किया, तो उसका फोन नहीं लगा। लड़की के भाई, मां और लड़की ने घटना को अंजाम दिया है। वह लोग मेरे भाई को पसंद नहीं करते थे। इसी कारण उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।" एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
Delhi News: अब AAP के इस विधायक के घर पर ED ने की छापेमारी, दिल्ली सरकार के मंत्री ने बताई ये वजह