सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा पर सिद्धार्थनगर के ककरहवा पोस्ट से मंगलवार को अवैध रूप से प्रवेश करने की काेशिश कर रहे 2 चीनी नागरिकों (महिला-पुरुष) को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन दोनों की पहचान चीन के सिचुआन के मूल निवासी झोउ पुलिन के रूप में की गई, जबकि महिला की पहचान चीन के चोंगकिंग की मूल निवासी युआन युहान के रूप में की गई है।

 

दोनों के पास था नेपाल का पर्यटक वीजा, भारत के नहीं थे कोई दस्तावेज 
सिद्धार्थनगर पुलिस ने उन दोनों के पास से 2 चीनी पासपोर्ट, नेपाल के लिए एक पर्यटक वीजा, मोबाइल फोन, 2 चीनी सिम कार्ड और 2 छोटे बैग में विभिन्न प्रकार के कुल 9 कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार दी गई जानकारी के मुताबिक 26 मार्च 2024 को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय पब्लिक तिराहे के समीप से दो चीनी नागरिकों (एक महिला और एक पुरुष) को मोहाना थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार वह दोनों देखने में संदिग्ध लग रहे थे। उनसे जब पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करने लगे।

फाॅरेन एक्ट के तहत दर्ज की गई FIR
जांच पड़ताल और पूछताछ के दौरान भारत में प्रवेश करने के उनके पास कोई वैध डाक्यूमेंट नहीं मिले। उनकी संदिग्ध गतिविधि और बिना वैध डाक्यूमेँट के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके बाद उन दोनों के खिलाफ मवाना पुलिस स्टेशन पर विदेशी अधिनियम (फारेन एक्ट) 1946 की धारा 14 (ए) के तहत दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।  लिखा पढ़ी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। 

ये भी पढ़ें.....
Lok Sabha Elections 2024: शिवसेना उद्धव गुट ने 17 सीटों पर उतारे अपने कैंडीडेट, ये कांग्रेस नेता हुए नाराज