कानपुर-गुरूवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने संचेडी थाने का निरीक्षण किया । थाने के एफआइआर रजिस्टर और महिला उत्पीड़न के मामलो की जानकारी ली । इसके साथ ही परिषदीय स्कूल के बच्चो से संवाद किया । राज्यपाल ने बच्चो को नसीहत दी कि पुलिस का डर मन से निकाल देना है । बच्चो से बोली कि आप ने थाने का निरीक्षण किया है इस पर  पुलिस थाना विजिट  नाम का निबंध लिखना है ।

राज्यपाल आंनदीबेन पटेल दो दिन के कानपुर प्रवास पर है । प्रवास के दूसने दिन महामहिम ने संचेडी थाने का निरीक्षण किया है । थाने के रखरखाव और मुंशियाने पर जाकर सिपाहियों से मुलाकात की । इसके साथ ही थाना परिसर में वृक्षा रोपण किया । उन्होने परिषदीय स्कूल के बच्चो से मुलाकात की । बच्चो ने राज्यपाल से कई सवाल पूछे और महामहिम ने भी बड़ी सहजता से बच्चो के सवालो का जवाब दिया ।

बच्चो का संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो ने थाने का विजिट किया है । यदि आप लोगो से कहा जाए कि इस पर निबंध लिखो तो क्या लिखेंगे । यदि हमें कुछ लिखना है कि तो पुलिस थाने पर जाए , मंदिर जाए , हास्पिटल जाए तो हमारी आंख खुली होनी चाहिए । आप के अंदर जिज्ञासा होनी चाहिए जैसे थाने में आप लोग आए है तो देखा कि पुरूषो को यहां रखा जाता है तो क्या महिलाओं को भी यहां रखा जाता है क्या ।

जब भी आप कहीं विजिट करें तो आप की नजर इर्दगिर्द होनी चाहिए । यदि अच्छी तरह से निरीक्षण करोगे तो अच्छी तरह से बोल पाओगे और लिख भी सकते हो । समान्यतया ये देखा गया है कि बच्चो को पुलिस से डर लगता है । कभी गांव में पुलिस आती है तो देखकर छिप जाते होगे । बच्चो के अंदर यह डर नहीं होना चाहिए । यदि आप बैठेंगे तो और चर्चा करेंगे कि हमारी सुरक्षा के लिए पुलिस क्या कर रही है तो आप के मन में जो डर है वो खत्म हो जाएगा ।

रास्ते में पुलिस जा रही है और पीछे कोई लड़का परेशान कर रहा है तो पुलिस से अपनी समस्या बता सकते है । उन्होने कहा कि एक वादा करो कि आप ने आज पुलिस थाने में जो भी देखा सुना उसे अपने स्कूल के बच्चो से साझा करना है । आप को एक निबंध लिखना है पुलिस थाने की विजिट । जिसने भी अच्छा लिखा निबंध उनमें से तीन बच्चो के नाम पुलिस को देना है । पुलिस अधिकारी थाने जाकर बच्चो को संम्मानित किया जाएगा ।

एक छात्रा ने बताया कि यदि मुझे परेशान करता है तो पुलिस को डायल 100 पर सूचना देगे । 1090 पर भी शिकायत कर सकते है ।

एक छात्रा ने पूछा कि यदि कोई पुरूष जुर्म करता है तो उसे 24 घंटे के लिए हवालात में रखा जाता है । इसके बाद उसे जेल भेज दिया जाता है । लेकिन महिलाओ के लिए क्या प्रावधान है इसकी जानकारी दी जाए ।

बच्ची के इस सवाल का जवाब एसपी साउथ रवीना त्यागी ने दिया । उन्होने कहा कि किसी भी महिला को थाने पर रखा नहीं जा सकता है । इस पर राज्यपाल ने एसपी को टोकते हुए कहा कि थाने पर नहीं हवालात पर । उन्होन इस पर कहा कि सूर्य अस्त से लेकर सूर्य अस्त तक महिला को हवालात पर नहीं रखा जा सकता है । यदि जरूरत पड़ती है तो महिला के अवास पर पुलिस कर्मी रखे जा सकते है ।