गोरखपुर। इंटरनेट पर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर टहल रहे 3 लोगों को टक्कर मार दी। जिससे उनमें से 2 की मौत हो गई। 1 गंभीर रूप से घायल है। घटना रात करीब 10 बजे के आस पास की है। जब तीनों युवक खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे। तेज रफ्तार कार महज 3 सेकेंड में 2 लोगों की जान ले ली और तीसरे को मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया।

खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे तीनों युवक
गोरखपुर जनपद के गोरखनाथ थाना अंतर्गत जहीदाबाद निवासी मोहम्मद मोइन (42), अकील अहमद (38) और ताहिर रविवार की रात खाना खाने के बाद 10:00 बजे के आसपास घर के बाहर टहल रहे थे। इसी बीच पीछे से एक काले रंग की तेज रफ्तार कर आई और उनको टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई।

 

कार की टक्कर से 3 सेकेंड में 30 फीट तक छिटक कर गिरे युवक
कार में इतनी तेजी से टक्कर मारी कि मोहम्मद मोइन करीब 30 फीट और अखिल 10 फीट दूर जाकर गिरे हेड इंजरी की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि अच्छे खासे स्वस्थ दो व्यक्ति घर के बाहर टहलते हुए महज 3 सेकंड में मौत के मुंह में समा गए। ताहिर को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कार मालिक, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
गोरखनाथ थाने पुलिस के मुताबिक मामला भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124, 125, 279, 304, 337 और 338 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक कार मालिक और ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों की लाश पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है।

ये भी पढ़ें.....

MP News: ज्ञानवापी की तर्ज पर एक और स्थल का होगा ASI सर्वे, इंदौर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला