लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 20 अगस्त से शुरू होगा। मानसून सत्र में यूपी सरकार का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। हालांकि विधानसभा में कोरोना माहमारी को देखते हुए सदस्यों को विशेष व्यवस्था के तहत बैठाने की व्यस्था की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। मानसून सत्र में यूपी का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और ये पारित हो जाएगा। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा में सदस्यों को विशेष व्यवस्था के तहत बैठाया जाएगा। इसके तहत एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था होगा। विधान सभा सचिवालय की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश 17वीं विधान सबा को उसके वर्ष 2020 के द्वितीय सत्र के लिए गुरुवार दिनांक 20 अगस्त 2020 को सुबह 11.00 बजे से विधान सभा मंडप, विधान भवन लखनऊ में आहूत की जाएगी।  मानसून सत्र में करीब 12 से अधिक विधेयकों के मंजूरी दी जाएगी। 

सोशल डिस्टेंसिंग का नियम होगा लागू

मानसून सत्र के दौरान विधानसभा के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए सभी सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।  हालांकि पहले विधानसभा सचिवालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की दिशा में कार्य कर रहा था। लेकिन तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए इस पर फैसला नहीं किया जा सका। जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र तीन से चार दिन का सत्र हो सकता है। विधानसभा का पिछला विधानसभा सत्र 13 फरवरी को शुरू हुआ था और 28 फरवरी को खत्म हुआ था। वहीं नियमों के मुताबिक सत्र को 28 अगस्त से पहले सत्र बुलाया जाना आवश्यक है।