गाजीपुर। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब सबकी निगाहे उसकी फरार पत्नी अफशां अंसारी पर टिकी है। 75 हजार की इनामिया इस लेडी डॉन को अब तक पुलिस नहीं ढूंढ पाई है। अब यहां सबसे चर्चा का विषय यह है कि क्या मुख्तार अंसारी के अंतिम दर्शन के लिए अफशां अंसारी आएगी या फिर अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता परवीन की तरह अंडर ग्राउंड ही रहेगी। 11 मुकदमों में नामजद अफशां को लेकर पुलिस एलर्ट मोड में है। 

 

पूरे परिवार पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमें
बांदा जेल में बीमारी की वजह से आए कार्डियक अरेस्ट से मुख्तार अंसारी की 28 मार्च 2024 की रात में रानी दुर्गावती मेडिकल कालज में मौत हो गई। मुख्तार पर अकेले 65 मुकदमे दर्ज थे। जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, अपहरण, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनएसए के मुकदमे हैं। इनमें अब तक 8 मुकदमों में उसे सजा हो चुकी है। 21 मुकदमे अभी कोर्ट में विचाराधीन हैं। ऐसा नहीं है कि मुख्तार पर ही ये मुकदमे हैं। अगर आकड़ों पर गौर करें तो उसके बीबी-बच्चों समेत परिवार के अन्य सदस्यों को मिलाकर कुल 101 एफआईआर है।  अफशां पर 75 हजार का ईनाम भी घोषित

 

पत्नी अफशां के खिलाफ जारी हो चुका है लुक आउट नोटिस
मुख्तार का घर गाजीपुर जिले में मुहम्मदाबाद के दर्जी टोला यूसुफपुर गांव में है। अशफा की फरारी के बाद पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। मुख्तार अंसारी के परिवार वालों पर दर्ज मुकदमों पर नजर डालें तो पत्नी अशफा अंसारी पर 11,  अफजाल अंसारी पर 7,  भाई सिगबतुल्लह अंसारी पर 3, बेटे अब्बास अंसारी पर 8 और छोटे बेटे उमर अंसारी पर 6 एफआईआर रजिस्टर्ड हैं। उसकी बहु निखत अंसारी पर भी एक मुकदमा दर्ज है। मुख्तार पर अकेले 65 मुकदमे हैँ।  

 

अफशां पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप
अफशां अंसारी के खिलाफ गाजीपुर, मुहम्मदाबाद, नंदगंज, मऊ लखनऊ में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अफशां पर कोतवाली थाना क्षेत्र में 406, 420, 386, 506 के तहत केस दर्ज है। अफशां पर गजल होटल लैंड डील के अलावा नंदगंज में सरकारी जमीन कब्जा करने का आरोप है। पुलिस रिकॉर्ड में अफशां अंसारी IS-191 गैंग की सदस्य है। कुछ मामलों में अफशां के साथ उसके दो भाइयों को भी पुलिस ने नामजद किया है।

 

योगी सरकार में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई, जब्त हुई 608 करोड़ की संपत्ति
प्रदेश में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद 2020 से मुख्तार अंसारी गिरोह पुलिस के निशाने पर है। राज्य सरकार ने गिरोह से संबंधित 608 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को या तो जब्त कर लिया या फिर बुल्डोजर चलवा दिया। इस दौरान गिरोह के 215 करोड़ रुपये से ज्यादा के अवैध कारोबार, ठेकों या टेंडरों को भी पुलिस ने रोक लगा दी। 

ये भी पढ़ें.....
Mukhtar Ansari: बेहतरीन क्रिकेटर...5 बार MLA...अकूत संपत्ति... भारी कुनबा...फिर भी घुट-घुटकर कटे आखिरी पल