उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल का बहु प्रतिक्षित विस्तार 5 मार्च को शाम 5:00 बजे होने जा रहा है। जिसमें पिछले कई महीने से मंत्री बनने की आस लगाकर बैठे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर समेत पांच लोगों की किस्मत खुल सकती है। जिसमें तीन गठबंधन के तो दो पार्टी के विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल का बहु प्रतिक्षित विस्तार 5 मार्च को शाम 5:00 बजे होने जा रहा है। जिसमें पिछले कई महीने से मंत्री बनने की आस लगाकर बैठे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, सपा छोड़ भाजपा में आए एमएलसी दारा सिंह चौहान और राष्ट्रीय लोकदल के विधायक राजपाल बालियान का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। इन तीन के अलावा दो अन्य लोगों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। इसको लेकर 4 मार्च से ही लखनऊ में गहमागहमी बढ़ गई है।
दिल्ली से तय हुई मंत्रीमंडल विस्तार की तारीख
ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह सैनी के भाजपा के साथ आने के बाद से ही यूपी में योगी सरकार के मंत्री मंडल विस्तार को लेकर अटकलें लग रही थी। इस बीच राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी की पार्टी भी एनडीए में शामिल हो गई। दूसरी तरफ ओमप्रकाश राजभर लगातार वेटिंग लिस्ट में पड़े रहने की वजह से बगावती तेवर में आने लगे हैं। इसी वजह से योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले भाजपा के सहयोगी दलों की नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई थी। जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार के लिए 5 मार्च की तारीख में की गई थी।
ओम प्रकाश राजभर दिखाने लगे हैं बगावती तेवर
योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बगावती तेवर को विराम लगा लगेगा। जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लाभ मिलेगा। दारा सिंह चौहान और राजपाल बालियान के अलावा प्रदेश सरकार में एक दो और नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि आम चुनाव के बीच प्रदेश सरकार उक्त तीनों नाम के अलावा किसी अन्य पर विचार न करें तो बेहतर है। जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए शपथ दिलाई जानी है। वह लखनऊ में डटे हुए हैं। दूसरी तरफ 5 मार्च को सचिवालय प्रशासन ने नए मंत्रियों के लिए विधानसभा भवन में कक्ष तैयार करने भी शुरू कर दिए हैं। विभागीय कर्मचारी दिनभर इस कार्य में जुटे थे। बताया जा रहा है कि 5 मार्च को शपथ लेने वाले मंत्रियों को समय की जानकारी सरकार की तरफ से दी जाएगी।
ये भी पढ़ें....
Loksabha Elections 2024: पवन सिंह के बाद अब एक और प्रत्याशी ने लौटाया बीजेपी का टिकट, बताई ये वजह
Last Updated Mar 5, 2024, 10:59 AM IST