शाहजहांपुर:  यूपी के शाहजहांपुर पुलिस ने बाईक चोरी का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध असलाह भी बरामद किया है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही से 6 मोटरसाइकिले बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

थाना अल्लाहगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकङे गए सभी चोर बरेली और पीलीभीत के रहने वाले है। पुलिस के मुताबिक सभी चोर बेहद शातिराना अंदाज मे बाईक चोरी करते थे। बाईक को दूसरे जिलों मे कम दामों पर बेंच दिया करते थे। पकङे गए आरोपियों के पास से अवैध असलहे भी बरामद किया है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर 6 चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की गई है। पुलिस बरामद हुइ मोटरसाइकिलों की तस्दीक कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

एसपी ग्रामिण अपर्णा गौतम ने बताया कि पकड़े गए चोर ने बताया कि उसका भाई जेल मे है। जेल मे बंद भाई की जमानत कराने के लिए ही बाईक चोरी कर बेच रहा था। उन पैसे से वह भाई की जमानत कराना चाहता था। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।