प्रयागराज। हाईटेक होती दुनिया में अभी भी टोना, टोटका जैसे अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर लोग बर्बाद हो रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया यूपी के प्रयागराज का सामने आया है। जहां एक महिला बैंक कैशियर ने खुद के घर में काला जादू का साया बताते हुए रविवार को अरैल गंगा घाट पहुंच गई। वहां उसने जमकर हंगामा किया। उसे समझाने में पुलिस को घंटों दिमाग खपाना पड़ा।

अरैल पक्के घाट पर गृहस्थी का सारा सामान लेकर पहुंची थी युवती
यमुना नगर के नैनी कोतवाली अंतर्गत अरैल पक्के संगम घाट पर रविवार को करीब 3.00 बजे करीब 39 साल की एक युवती दो छोटा हाथी (मालवाहक मिनी ट्रक) में अपनी घर गृहस्थी का सामान लादकर पहुंच गई। जिसमें फ्रिज, गैस, स्कूटर, बेड, मेज कुर्सी, गैस सिलेंडर, चूल्हा, एलईडी टीवी, एसी, कूलर, पंखा, आलमारी, बर्तन, स्टैंड, कपड़े, यहां तक कि झाड़ू-पोछा और पावदान तक लेकर आई थी। एक बैग में जेवर और कुछ कैश भी थे।

पुलिस के सामने घंटों जिद पर अड़ी रही युवती
घाट पर मौजूद नाविकों ने जब युवती से पूछा कि ये सामान घाट पर क्यो लाई है। युवती ने जवाब दिया कि वह सारा सामान गंगा में विसर्जित करने आई है। वजह पूछने पर उसने कहा कि सारे सामान में काला जादू किया गया है। यह सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चौकी इंचार्ज अरैल परमानंद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवती से बातचीत शुरू की। पहले तो उसने पुलिस को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उसकी बस एक जिद थी कि वह अपना सारा सामान गंगा जी में विसर्जित करके ही जाएगी।

 

पुलिस ने जब जेल भेजने की दी धमकी, तब हुई शांत
एसआई परमानंद सिंह ने उसे काफी देर तक समझाया लेकिन वह मान नहीं रही थी। जेल भेजने की जब धमकी दी तब वह शांत हुई। उसने बताया कि उसका नाम अंतरा मित्रा है। वह वाराणसी की मूल रूप से रहने वाली है। वर्तमान में दिल्ली में अपनी मां के साथ रहती है। इससे पहले वह प्रयागराज में बैंक आफ बड़ौदा में कैशियर के पद पर कार्यरत थी। यहां उसने नैनी के अरैल मोड़ के समीप स्थित रुद्रा अपार्टमेंट में रहती थी। पिछले एक साल से दिल्ली में रह रही थी। यहां के फ्लैट में ताला बंद था। जिसे उसने किराए पर ले रखा था।

युवती ने कहा काला जादू ने उसका सब छीन लिया
पुलिस को युवती ने बताया कि उसकी जिंदगी में बहुत दिक्कत चल रही है। उस पर काला जादू (black magic) किया गया है। जिसकी वजह से उसके पिता की मौत हो गई। उसकी मां बीमार है। उसकी बैंक कैशियर की जॉब चली गई। शादी बिखर गई। सब कुछ बर्बाद हो गया। उसने बताया कि उसका पति उससे अलग गुड़गांव में रहता है। वह एक फैक्ट्री में काम करता है।

युवती को तांत्रिक ने कहा, फ्लैट के हर सामान में किया गया है काला जादू
युवती का कहना था कि उसके रुद्रा अपार्टमेंट में जो फ्लैट है। उसमें जितना भी सामान, कैश, जेवर रखा है, सब में काला जादू किया गया है। ऐसा उसे एक तांत्रिक ने बताया है। तांत्रिक ने कहा है कि सारा सामान अगर वह गंगा नदी में विसर्जित कर देगी, तो उस पर से काला जादू का साया हट जाएगा। पुलिस ने उससे कहा कि गंगा यमुना में फूल विसर्जित करना मना है। सामान कैसे विसर्जित होगा।

5 मजदूरों से सुबह से दोपहर तक सारा सामान पैंक कराकर युवती पहुंची थी गंगा तट
पुलिस ने सामान को गरीबों को दान करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। उसके साथ आए दोनों वाहनों के ड्राइवर और 5 मजदूरों से पुलिस ने बातचीत की। मजदूरों ने बताया कि मैडम ने सुबह ही उन्हें फ्लैट पर बुलाया था। सारा सामान पैक कराकर गंगा में विसर्जित करने आई हैं। चौकी इंचार्ज परमानंद सिंह ने बताया कि युवती कुछ मानसिक डिस्टर्ब लग रही थी। जब उसे जेल भेजने के लिए कहा गया तो वह अपना सामान लेकर यहां से चली गई।

ये भी पढ़ें.....
MP News: भाई की जलती चिता पर रात में दोस्त संग सिगरेट रखने पहुंचा था युवक, श्मशान का नजारा देख