नोएडा। आईपीएल की तर्ज पर यूपी में पहली बार उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है। नोएडा के तेज बॉलर कुशाग्र को कानपुर सुपरस्टार टीम में शामिल किया गया है। लीग के मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 अगस्त से टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। जिसका सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर होगा। लीग में बेहतर प्रदर्शन के लिए कुशाग्र पूरा जोर लगाएंगे।

ये है कुशाग्र के गेंदबाजी की खूबी

तेज गेंदबाज कुशाग्र की सबसे बड़ी ताकत उनकी रफ्तार है। 135 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले कुशाग्र की आउट स्विंग गेंद बड़े-बड़े बल्लेबाजों को सरप्राइज कर देती है। यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।  

कोच उबेद कमाल को सफलता का श्रेय

12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरु करने वाले कुशाग्र अपनी सफलता का श्रेय कोच उबेद कमाल को देते हैं। उबेद दलीप ट्रॉफी प्लेयर रहे हैं। नोएडा के सेक्टर-52 में रहने वाले कुशाग्र का कहना है कि वह देश के लिए खेलना चाहते हैं। उनके पिता सुनील कुमार शर्मा एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और मां अर्चना शर्मा हाउस वाइफ हैं। 

आस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर हेजलवुड आदर्श

कुशाग्र कहते हैं कि कोच उबेद कमाल उनके प्रेरणास्रोत हैं, उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। खेल के मैदान में की गई मेहनत रंग लाई और अब यूपी प्रीमियर लीग में कानपुर सुपरस्टार टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला है। माता-पिता ने भी बहुत प्रोत्साहित किया। कुशाग्र आस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर हेजलवुड को अपना आदर्श मानते हैं। वह क्रिकेट के खेल में अपनी अलग छाप छोड़ना चाहते हैं। उन्हें पुस्तकें पढ़ने का भी शौक है। 

ये भी पढें-लंदन में टैक्सी चलाने वाले शख्स ने खड़ा किया 42 हजार करोड़ का इम्पायर, ये है मिकी जगतियानी की कहानी...