उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले में प्रदेश की योगी सरकार अब सीबीआई जांच के लिए तैयार हो गयी है। योगी सरकार का कहना है कि इस मामले में राज्य सरकार निष्पक्ष जांच कराएगी। हालांकि अभी तक पीड़िता के परिजनों ने इस मामले के लिए सीबीआई जांच की मांग नहीं की है। वहीं पुलिस ने ट्रक के मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता का कल शाम को रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि इस मामले में साजिश के तथ्य मिल रहे हैं। एक्सीडेंट में पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर मौत हो गयी थी जबकि पीड़िता और उसका वकील गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

हालांकि अभी तक किसी ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। वहीं पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए योगी सरकार तैयार हो गयी है।

प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने आज कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। अगर पीड़िता का परिवार मामले की सीबीआई जांच की मांग करता है राज्य सरकार इसकी जांच कराएगी।

ओपी सिंह ने कहा कि पीड़िता अपने चाचा से मिलने के लिए रायबरेली जेल जा रही थी और उसने सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों से अनुरोध किया कि वह उसके साथ न जाए। हालांकि विपक्षी दलों ने कल से सीबीआई जांच की मांग करनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद योगी सरकार दबाव में आ गयी थी।

गौरतलब है कि रविवार शाम को उन्नाव रेप पीड़िता की कार से एक ट्रक की टक्कर हो गयी थी। जिसमें मौके पर पर ही पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गयी थी जबकि पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दोनों का इलाज लखनऊ में अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने ट्रक के मालिक देवेंद्र सिंह और चालक आशीष पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक किसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गयी है।