नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल में सोमवार देर रात एक भीषण दुर्घटना हो गई। जिसमें मजदूरों से भरा पिकअप करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें पिकअप ड्राइवर समेत 8 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस का दावा है कि पिकअप में कुल 10 लोग ही सवार थे। 

पेयजल पाइप लाइन का काम करके लौट रहे थे मजदूर
नैनीताल के समीप स्थित बेताल घाट थाना अंतर्गत मल्ला गांव ऊंचाकोट मोटर मार्ग पर सोमवार की रात करीब 11 बजे एक पिकअप गुजर रहा था। उसमें पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य करने वाले मजदूर सवार थे। सभी लोग काम करके वापस अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। ऊंचाकोर्ट मोटर मार्ग पर अचानक ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। उधर से गुजरे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 

2 घायल मजदूरों को हायर सेंटर किया गया रेफर
मौके पर थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद अपनी टीम के साथ पहुंची। स्थानीय लोगों और पुलिस की रेस्क्यू टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाल लिया गया। जिनमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी थी। दो मजदूर दशरथ बहादुर (35) और नौरथी देवी (34) घायल थी। उनकी हालत नाजुक देख  उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दोनों घायल मजदूर नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं।  पिकअप ड्राइवर राजेंद्र कुमार ( 43) पुत्र हरीराम ओडाबासकोट, बेतालघाट की भी मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार चालक के अलावा सभी मजूदर नेपाल के रहने वाले थे। अभी मजदूरों के गांव घर का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस खोजबीन में लगी है। 

ये भी पढ़ें...
साइक्लिंग चैंपियनशिप के इस विजेता को निर्वाचन आयोग ने दी नई जिम्मेदारी, बताया ये मकसद