उत्तराखंड राज्य सरकार ने रविवार देर शाम राज्य के 13 में से 9 जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के अपने फैसले को वापस लिया है। शनिवार को राज्य सरकार ने महामारी से प्रभावित नहीं होने वाले 9 जिलों में रविवार से आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें खोलने के समय में ढील देने का फैसला किया।
देहरादून। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार राज्य में दुकानों को खोलने के लिए लिया गये फैसले को वापस ले लिया है। राज्य सरकार ने पहले राज्य में दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी जिसके तहत राज्य में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे दुकानों खोली जा सकती थी लेकिन हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री ने समीक्षा के बाद इस फैसले को वापस ले लिया है।
उत्तराखंड राज्य सरकार ने रविवार देर शाम राज्य के 13 में से 9 जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के अपने फैसले को वापस लिया है। शनिवार को राज्य सरकार ने महामारी से प्रभावित नहीं होने वाले 9 जिलों में रविवार से आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें खोलने के समय में ढील देने का फैसला किया। लेकिन अब राज्य के सीएम ने समीक्षा के बाद अपने ही फैसले को 24 घंटे में बदल दिया है। राज्य सरकार के इस फैसले से पहले नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर छूट से बाहर थे और अब पूरे राज्य में राज्य सरकार का नया फैसला लागू हो गया है। राज्य के चार जिलों में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है और राज्य के इन चार जिलों में 51 मामले सामने आए हैं।
वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26,917 तक पहुंच गई हैं जबकि 5,913 मरीज ठीक हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 47 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है और इसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 826 तक पहुंच गया है। अभी भी महाराष्ट्र सबसे बड़ा सेंटर बना हुआ है। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे।
Last Updated Apr 27, 2020, 7:58 AM IST