अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी अब सेल्फ क्वारंटिन में जाएंगे। क्योंकि एख दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला से मुलाकात की थी। जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा राज्य के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा भी क्वारंटिन में जाएंगे क्योंकि उनकी मुलाकात भी खेड़ावाला से हुई थी।


गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी द्वारा बुलाई गई एक बैठक में भाग लेने वाले कांग्रेस विधायक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिले के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर ओम प्रकाश माचरा ने कहा कि कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला का कोरोनॉवायरस के लिए किया गया टेस्ट सकारात्मक आया है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के खड़िया-जमालपुर सीट से विधायक को जल्द ही एक नामित अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

खेडावाला, कुछ अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ राज्य के सीएम रूपानी के साथ गांधीनगर में सीएम के आधिकारिक आवास पर आयोजित बैठक में मौजूद थे। जिसके बाद माना जा रहा है कि रूपानी और अन्य मंत्री सेल्फ क्वारंटिन में जाएंगे। राज्य में कई इलाकों में हॉटस्पॉट उभर रहे हैं, इसलिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में निगरानी और परीक्षण तेज कर दिया है। राज्य सरकार ने इन इलाकों में एक हफ्ते के लिए कर्फ्यू लगा दिया।  शाहपुर, कालूपुर, जमालपुर-खड़िया, गायकवाड़ हवेली और दरियापुर और अहमदाबाद के बाहर का इलाके दानली में भी कर्फ्यू  लगा दिया है।


केन्द्र सरकार ने जारी किए लॉकडाउन के नये दिशानिर्देश

तीन मई तक जारी रहने वाले वाले लॉकडाउन के लिए सरकार ने नये दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।  इसके तहत माल की अंतर-राज्य परिवहन ढुलाई की अनुमति होगी। वहीं सरकारी गतिविधियों के लिए कॉल सेंटर 20 अप्रैल से फिर से खुल सकते हैं। इसलिए फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरणों की इकाइयों का निर्माण कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि, आईटी, ई-कॉमर्स और सभी अंतर-राज्यीय माल परिवहन को 20 अप्रैल के बाद अनुमति दी जाएगी। मंगलवार को ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया था।