यूपी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी का बयान एक फिर सुर्ख़ियों में है। रिज़वी ने अयोध्य में श्री राम जन्मभूमि को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हे पूरा भरोसा है कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल में अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। साथ ही रिज़वी ने ये भी कहा कि इस मामले में बाबर और बाबरी के पैरोकारों की हार तय है।
हाल ही में इस्लामिक आतंकवाद पर बयान दे चुके वसीम रिज़वी ने ना सिर्फ राम मंदिर को निर्माण को अपना समर्थन दिया है बल्कि ये भी कहा है कि देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के काम करने के तरीके में उनको पूरा भरोसा है। इससे पहले भी वसीम रिज़वी ऐसे बयान दे चुके हैं। कई बार तो उन्होंने मुसलमानों पर ही निशाना साधा है। 
राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में उन्होंने ये बात कही है कि बाबर के जमाने में राम मंदिर को तोड़ा गया जो अब फिर से बन पाएगा। उन्होंने कहा अयोध्या में न तो कभी मस्जिद थी और न है और न कभी वहां मस्जिद बन पाएगी। रिज़वी ने कहा कि अयोध्या श्रीराम की जन्मभूमि है इसलिए वहां राम मंदिर ही बनना चाहिए।
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि बाबर के जमाने में राम मंदिरों को तोड़ा गया था अब वो दूबारा बन पाएगे। क्योंकि वह रामजन्म भूमि है इसलिए वहां राम मंदिर ही बनना चाहिए।