कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सिर पर चोट लगने की वजह से घायल हो गईं। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। तृणमूल कांग्रेस की तरफ से उनकी तस्वीरें जारी की गई हैं। पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने ट्विट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

सिर पर लगाने पड़े टांके

ममता बनर्जी की घायल अवस्था में जो तस्वीर सामने आई है। उसमें साफ दिख रहा है कि उनके सिर पर गहरी चोट लगी है। जिससे खून निकल रहा है। जानकारी के अनुसार, सीएम बनर्जी को उनके आवास पर ही यह चोट लगी। परिसर में टहलने के दौरान वह गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। कहा जा रहा है कि उनके सिर पर टांके लगाने पड़े।

कालीघाट आवास पर टहलते समय गिरीं

तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कालीघाट आवास पर टहलते समय सीएम ममता बनर्जी गिर गईं। उन्हें पहले घर के अंदर लाया गया और फिर एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उनके माथे पर टांके लगाने का सुझाव दिया। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ट्विट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 

गवर्नर अस्पताल पहुंचे, हाल चाल लिया

पीएम मोदी ने भी ट्विट करते हुए कहा है कि वह ममता दीदी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उधर, बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस अस्तपाल पहुंचे और सीएम का हालचाल लिया। डॉक्टरों ने कहा कि सब कुछ ठीक है। चिंता की बात नहीं है। बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी सीएम ममता के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने भी संवेदना जताई।

ये भी पढें-New Election Commissioners: नौकरशाह सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार नये चुनाव आयुक्त...