गुरुग्राम में बनाएंगे नई टीम, सरकार के फेक न्यूज के मुद्दे पर कुछ समय पहले सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को कड़ी फटकार लगाने के बाद लिया फैसला।
फेसबुक के स्वामित्व वाली मोबाइल मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सएप ने भारत सरकार की विभिन्न मागों से एक महत्वपूर्ण मांग को पूरा कर दिया है। व्हाट्सएप ने ईजटैप के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके अभिजीत बोस को स्थानीय प्रमुख नियुक्त किया है। सरकार ने फेक न्यूज के मुद्दे पर कुछ समय पहले सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बाद इन कंपनियों पर फेक न्यूज पर लगाम करने का काफी दबाब था।
व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा कि बोस अगले साल की शुरुआत में कंपनी से जुड़ेंगे। वह कैलिफोर्निया से इतर गुरुग्राम में नई टीम तैयार करेंगे।
कंपनी की अधिकारी मैट इदेमा ने कहा, ‘व्हाट्सएप भारत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम ऐसे उत्पाद तैयार करने को उत्साहित हैं जो लोगों को एक-दूसरे से संपर्क करने में मददगार हो और भारत की तेजी से बढ़ रही डिजिटल अर्थव्यवस्था को समर्थन देता हो।’
उन्होंने कहा कि एक सफल उद्यमी होने के नाते बोस यह जानते हैं कि अर्थपूर्ण भागीदारियां कैसे तैयार की जाती हैं जो देशभर में कंपनियों को मदद करे। यह नियुक्ति ऐसे समय में की गयी है जब सरकार फर्जी खबरों पर रोक लगाने को लेकर कंपनी पर दबाव डाल रही है। सरकार ने व्हाट्सएप को एक स्थानीय दल बनाने को भी कहा था जो शिकायतों को दूर कर सके।
कौन हैं अभिजीत बोस
मोबाइल पेमेंट प्लेटफार्म ईजटैप के सह-संस्थापक और सीईओ अभिजीत ने हॉवर्ड बिजनेस यूनिवर्सिटी और कोरनेल यूनिवर्सिटी से बिजनेस ग्रेजुएशन किया है। व्हाट्सएप ने भारत में उनके ऐप को लेकर आ रही दिक्कतों के बारे में नहीं बताया है। कंपनी भारत जैसे बड़े यूजर्स वाले देश में अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहती है। बोस का काम देश में बड़े और छोटे स्तर पर यूजर्स को देखना होगा।
Last Updated Nov 21, 2018, 7:15 PM IST