WhatsApp News: व्हाट्सएप में एक ऐसा फीचर है, जिससे आप बिना इंटरनेट का यूज किए भी WhatsApp यूज कर सकते हैं। आप भी सोच रहे होंगे कि जब इंटरनेट से कनेक्टेड न हों। तब भी आखिरकार कैसे व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं? हम आपको ऐप के उसी आसान फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं।

दरअसल, यह फीचर WhatsApp का Proxy फीचर है। कंपनी की तरफ ये फीचर पिछले साल लॉन्च किया गया था। जब आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट न हो, तब आपको अपने ऐप को प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा। इसमें यूजर्स की प्राइवेसी सेफ रहेंगी। मतलब यह है कि आप भले ही प्रॉक्सी फीचर के जरिए नेटवर्क एक्सेेस कर रहे हों। पर दूसरा कोई भी आपके मैसेज या कॉल्स को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा।

ऐसे यूज करें प्रॉक्सी फीचर

WhatsApp पर प्रॉक्सी फीचर यूज करने के लिए आपका ऐप अपडेटेड होना चाहिए। मतलब कि अपडेटेड यानी लेटेस्ट वर्जन वाला ऐप ओपन करना होगा। ऐप में ऊपर की तरफ दिख रहे तीन डॉट्स पर जाना होगा। उसे क्लिक करके सेटिंग के विकल्प पर जाना होगा।

प्रॉक्सी फीचर यूज करने के लिए क्या करें?

सेटिंग पर क्लिक करके स्टोरेज और डेटा विकल्प पर जाएं और उसे क्लिक करें। फिर आपको प्रॉक्सी के विकल्प पर क्लिक करना होगा और आप Use Proxy पर क्लिक करने के बाद सेट प्रॉक्सी आप्शन पर टैप करेंगे। उसके बाद आपको एक प्रॉक्सी ऐड्रेस दर्ज कर उसे सेव करना होगा। यदि उसके बाद आपको ग्रीन मार्क दिखता है तो आप प्रॉक्सी नेटवर्क से जुड़ गए हैं। पर यदि उसके बाद भी आप कॉल्स या मैसेज नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पास विकल्प होगा कि आप लॉन्ग प्रेस करके उस प्रॉक्सी एड्रेस को हटा सकते हैं और नया प्रॉक्सी एड्रेस सेव कर सकते हैं।

कैसे खोजें प्रॉक्सी नेटवर्क?

अब सवाल उठता है कि यदि हमारा मोबाइल इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं है तो ऐसे में प्रॉक्सी नेटवर्क कैसे खोजें। आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म या सर्च इंजन की इस काम के लिए मदद ले सकते हैं। 

ये भी पढें-Gorakhpr News: तेज रफ्तार कार...महज 3 सेकेंड...और 2 जिंदगियां खत्म, CCTV कैमरे में दिखा Shocking नजारा