लोकतंत्र में वही नेता सफल होता है जिसका जनता से जुड़ाव बना रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सूत्र को अच्छी तरह जानते हैं। इसलिए वह तकनीक के जरिए हमेशा जनता से संपर्क बनाकर रखते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय बहुत मेहनत करता है। वह (पीएमओ) हर दिन टि्वटर के औसतन 125 से 175 कमेंट्स की सूची बनता है। इसे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शेयर किया जाता है। इस बात का खुलासा पीएमओ में हर दिन बनने वाली सोशल मीडिया रिपोर्ट से हुआ है। आप भी अपनी बात आसानी से पीएम मोदी तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। इसके लिए न ही किसी जुगाड़ की जरूरत है और न ही आपको कहीं पैसे खर्च करना हैं। आज हम ऐसे 10 तरीके बता रहे हैं, जिनके जरिए आप अपनी बात पीएम तक पहुंचा सकते हैं। 

इन 10 तरीकों से कर सकते हैं पीएम मोदी से संपर्क

 

1. यदि कोई प्रश्न या सलाह है तो आप www.pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर लॉग इन कर सकते हैं और खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। यह एक आधिकारिक पोर्टल है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए डिजाइन किया गया है। 

2. आप पीएम के ऑफिशियल एड्रेस पर उन्हें सीधे लेटर लिख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी को रोजाना 2 हजार से ज्यादा लेटर देशभर से मिलते हैं। 

 

क्या है ऑफिशियल एड्रेस : वेब इंफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल
नईदिल्ली - 110011
फोन नंबर : 011- 23012312
फैक्स : 23019545,23016857

आप 'ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया, 7 रेसकोर्स रोड, नईदिल्ली' लिखकर भी लेटर पहुंचा सकते हैं। 

3. आइडिया शेयरिंग के लिए www.mygov.in पर जा सकते हैं। यहां सजेशन, आइडिया दे सकते हैं। 
4. RTI के जरिए भी पीएमओ से कोई प्रश्न पूछ सकते हैं। 
5. @PMOIndia या  @Narendramodi पर ट्वीट करके भी सीधे अपनी बात पीएम तक पहुंचा सकते हैं। मोदी के ट्वीटर पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

6. यू-ट्यूब के जरिए भी पीएम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। Narendra modi's Youtube Channel पर जाकर अपना मैसेज सेंड कर सकते हैं। 

7. Narendra modi Facebook Page या fb.com/pmoindia पर जाकर आप फेसबुक के जरिए भी पीएम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। 

8. narendramodi1234@gmail.com यह पीएम की ईमेल आईडी है। यह उनके एंड्रॉइड ऐप पेज से मिली है। 
9. इसके अलावा आप इंस्टाग्राम, लिंक्डइन पर भी पीएम से संपर्क कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के लिए https://www.instagram.com/narendramodi/ और लिंक्डइन के लिए https://in.linkedin.com/in/narendramodi पर जाएं।