पति से मिलाने की फरियाद लेकर थाने पहुंची महिला की पिटाई

पति से मिलाने की फरियाद लेकर थाने पहुंची महिला और उसकी सहेली को थाने के गेट पर पर जमकर पिटाई की गई। इस दौरान पुलिस केवल महिला को बचाने का दिखावा कर रही थी।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

उत्तर प्रदेश के बलिया में पति से मिलाने की फरियाद लेकर थाने पहुंची महिला और उसकी सहेली को थाने के गेट पर पर जमकर पिटाई की गई।इस दौरान पुलिस केवल महिला को बचाने का दिखावा कर रही थी। आरोप है कि बलिया के रहने वाले बिमल सिंह ने लखनऊ की रहने वाली एक महिला से गुपचुप शादी कर ली। दोनों कुछ समय साथ भी रहे लेकिन बाद में बिमल महिला को छोड़कर वापस बलिया चला आया। बिमल के भागने के बाद वह उसको तलाश करती हुई बलिया पहुंची लेकिन बिमल के परिजनों ने उसे भगा दिया। जब बिमल के परिजनों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया तो वह शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची लेकिन उसे यहां भी निराशा हाथ लगी और पुलिस के सामने ही उसे पीटा गया।

Related Video