मीत मुनमुन बरुआ को 23 जुलाई को बेंगलौर एयरपोर्ट पर फोसिल ब्रांड की घड़ी चुराते हुए पकड़ा गया था। इससे पहले, वह यहां दो और दुकानों पर हाथ साफ कर चुकी थी। जांच करने पर पता चला कि वह एक मामले में जमानत पर है।
भारतीय एयरपोर्ट न सिर्फ आतंकवादियों के निशाने पर हैं, बल्कि उन्हें एक हाईप्रोफाइल महिला चोर ने भी टॉरगेट बना रखा है। यह पढ़ी लिखी चोरनी कोलकाता, बंगलूरू, दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट की कई दुकानों पर हाथ साफ कर चुकी है। वह सिर्फ एयरपोर्टों को निशाना बनाने के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाती है।
मीत मुनमुन बरुआ को 23 जुलाई को बेंगलौर एयरपोर्ट पर फोसिल ब्रांड की घड़ी चुराते हुए पकड़ा गया। इससे पहले, वह दो और दुकानों पर हाथ साफ कर चुकी थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की नजर में नहीं आई।
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया, 'मुनमुन गोएयर की फ्लाइट जी8120 से बंगलुरू से दिल्ली आ रही थी। उसे फोसिल आउटलेट पर एक हाथ की घड़ी चुराते वक्त पकड़ा गया। जब सीआईएसएफ ने मामले की आगे जांच की तो पता चला कि उसने शॉपर स्टॉप से एक पावर बैंक और कुछ अन्य चीजें चुराई हैं।' इसके बाद सीआईएसएफ ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इन्हें देखने से पता चला कि सोमवार को बेंगलौर एयरपोर्ट पर वह जितनी भी दुकानों में गई, उसने प्रत्येक से कुछ न कुछ चुराया।
अधिकारियों के अनुसार, 'महिला ने पूछताछ में बताया कि वह एक प्रतिष्ठित कॉलेज से स्नातक है। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से है। उसने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि एयरपोर्ट पर दुकानों को निशाना बनाने की बात कबूल की है।'
इसके बाद जब इस महिला को स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया तो पता चला कि वह जमानत पर थी। पुलिस को संदेह है कि वह एक दर्जन से ज्यादा मामलों में शामिल है।
Last Updated Jul 25, 2018, 12:33 PM IST