मुजफ्फरपुर कांड में 34 बच्चियों के साथ रेप का मामला सामने आने के बाद राज्य समेत देश भर के लोगों में आक्रोश है और इसी का नतीजा कोर्ट परिसर में सामने आया। 


आरोपी ब्रजेश की पेशी के दौरान सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां मौजूद था फिर भी एक महिला उसपर स्याही फेंकने में कामयाब रही। प्रदर्शन कर रहे लोगों मे ठाकुर के चेहरे पर कालिख पोतने की कोशिश भी की। 


विपक्ष लगातार आरोप लगाता आ रहा है कि ठाकुर को राज्य सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। इस बात से भी लोगों में नाराजगी है। वहीं, ब्रजेश ने खुद को बेकसूर बताया है। उसने कहा कि मैं कांग्रेस के टिकट पर मुजफ्फरपुर से ही चुनाव लड़ना चाहता था इसलिये मुझे फंसाया जा रहा है। ब्रजेश ने ये भी कहा कि वो न तो मंत्री मंजू वर्मा और न ही अपनी राजदार मधु को जानता है। उसने खुद को पूरी तरह से निर्दोष बताया।