नई दिल्ली। जेल में बंद कश्मीर के अलगाववादी नेता यासिन मलिक की पत्नी मशाल मलिक पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम शामिल हुई हैं। इसकी जानकारी पाकिस्तानी मीडिया ने दी है। अभी कुछ दिन पहले ही मशाल मलिक ने केन्द्र सरकार पर यासिन मलिक के स्वास्थ्य पर ध्यान न देने का आरोप लगाया था। यहीं नहीं पांच अगस्त को कश्मीर के नेताओं ने यासिन मलिक की मौत की खबर सोची समझी साजिश के तहत उडाई थी। जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन से साफ किया था कि यासिन मलिक स्वस्थ हैं।

जानकारी के मुताबिक आज इस्लामाबाद में आयोजित फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी में मशाल मलिक ने भी संबोधित किया। मशाल के पाकिस्तान में मौजूद रहने से ये साफ हो गया है कि राज्य के अलगाववादी नेताओं और उनके परिवार का पाकिस्तान की सेना और वहां की खुफिया एजेंसी आईएआई के साथ रिश्ते हैं और जो भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित कर करते हैं।

यासिन मलिक टेरर फंडिंग के मामले में जेल में बंद हैं। कुछ महीने पहले उन्हें कश्मीर से तिहाड़ जेल लाया गया था और एनआईए उनसे पूछताछ कर रही है। पाकिस्तानी मीडिया की खबर के मुताबिक इस्लामाबाद में मशाल मलिक ने लोगों को संबोधित किया और ध्यजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया। गौरतलब है मशाल मलिक जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद है।

पिछले दिनों ही यासीन मलिक की पत्नी मशाल हुसैन ने एक वीडियो संदेश के जरिए जेल में बंद यासिन मलिक के स्वास्थ्य पर गलत अफवाह उड़ाई थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने आतंकवादियों धन मुहैया कराने के मामले में 10 अप्रैल को यासीन मलिक को गिरफ्तार किया था और बाद में उसे दिल्ली लाया गया था। यासिन मलिक वायुसेना के चार अधिकारियों की हत्या और मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबैया सईद के अपहरण में भी शामिल था।