लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चरमराती कानून व्यवस्था का खामियाजा राज्य के प्रमुख सचिव गृह अरविंदज कुमार को भुगतना पड़ा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें हटाकर अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी को राज्य का नया प्रमुख सचिव गृह नियुक्त किया है।

अब सवाल ये उठ रहा है कि जिस प्रमुख सचिव के पास योगी सरकार के आठ से ज्यादा भारी भरकम विभाग हों क्या वह गृह विभाग जैसे अहम विभाग में समय दे पाएगा। अवनीश अवस्थी को योगी आदित्यनाथ का करीबी अफसर माना जाता है। 

फिलहाल योगी सरकार में एक बार फिर कानून व्यवस्था के बिगड़ने का खामियाजा नौकरशाहों को भुगतना पड़ा है। असल में ये विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास है। राज्य में पिछले दो महीने से कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है।

सरकार सीधे तौर पर विपक्ष के निशाने पर है। पिछले दिनों सोनभद्र कांड और अब उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का मामला लखनऊ से दिल्ली तक सत्ताधारी पार्टी की मुसीबत बनता जा रहा है और विपक्ष ने सरकार को विधानसभा से लेकर संसद तक घेरा हुआ है। प्रदेश की योगी सरकार चाहे कितने दावे कर ले, लेकिन राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था सरकार के लिए सिरदर्द बन गयी है।

अब राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव, गृह अरविंद कुमार को हटा कर उनके स्थान पर अपर मुख्य सचिव, ,सूचना अवनीश कुमार अवस्थी को नया प्रमुख सचिव बनाया गया है। फिलहाल अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के पास सूचना, धर्मार्थ कार्य विभाग के साथ यूपीडा और उपशा के सीईओ का कार्यभार बना रहेगा।

अरविंद कुमार को परिवहन विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर भेजा गया है। वहीं अभी तक खाली चल रहे कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर भी अपर मुख्य सचिव आरके तिवारी को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही राजस्व परिषद के अध्यक्ष के तौर पर दीपक त्रिवेदी की तैनाती की गई है और नियोजन के अपर मुख्य सचिव के पद पर थे जबकि मौजूदा अध्यक्ष प्रवीर कुमार आज रिटायर हो रहे हैं। 

वहीं कई दिनों अज्ञातवास काट रहे राज्य के विवादित अफसर पर्यटन विभाग में प्रमुख सचिव और महानिदेशक पद का कार्यभार दिया गया है। वहीं अब आराधना शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा विभाग का नया प्रमुख सचिव और  नवनीत सहगल को प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही अनिल कुमार को होमगार्ड विभाग का नया प्रमुख सचिव, कुमार कमलेश को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, दीपक कुमार को नया प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,प्रशांत त्रिवेदी को प्रमुख सचिव आयुष विभाग,बाबू लाल मीना को नया प्रमुख सचिव दुग्ध विकास और पशुधन विभाग बनाया गया है।

इसके साथ ही सुधीर एम बोबड़े नए श्रमायुक्त होंगे। जबकि रवींद्र नायक को महानिदेशक दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, कामिनी रतन चौहान को सचिव ग्राम्य विकास के प्रभार से हटाते हुए प्रमुख स्टाफ अफसर मुख्य सचिव बनाए रखा गया है।

ओम प्रकाश राय को परियोजना निदेशक, सामान्य प्रशासन, सूर्य मणि लालचंद को परियोजना प्रशासन ग्रेटर शारदा सहायक क्षेत्र प्राधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही बाल कृष्ण त्रिपाठी को निदेशक समाज कल्याण, निधि गुप्ता वत्स को सीडीओ हरदोई, एसबीएस रंगाराव को रजिस्ट्रार सहकारी समितियां एस.राजलिंगम को विशेष सचिव नगर विकास, छोटे लाल पासी को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद, प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव को विशेष सचिव हथकरघा, विभा चहल को अपर स्थानीय आयुक्त, यूपी, नई दिल्ली में तैनाती, नीरज शुक्ला को उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण, अभिषेक गोयल को संयुक्तत मैजिस्ट्रे ट मथुरा बनाया गया है।